सुबह नाश्ते के बाद बनने लगती है पेट में गैस? ये 5 फूड्स हो सकते हैं कारण, ब्रेकफास्ट में भूलकर भी न करें सेवन
Foods That Causes Gas In Hindi: अगर आपको भी नाश्ता करने के बाद में पेट में भारीपन, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं, तो ऐसा इसलिए हो सकता है कि आप नाश्ते में कुछ गैस बनाने वाले फूड्स खाते हों। अगर किसी व्यक्ति को पहले से पेट संबंधी समस्याएं परेशान कर रही हैं, तो इन फूड्स को खाने से उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
Foods That Causes Gas
नाश्ते में ये फूड्स खाने से बनती है पेट में गैस- Foods That Causes Gas In Hindi
सलाद या कच्ची सब्जियां
आपको बता दें कि सब्जियों को हमेशा हल्का रोस्ट या स्टीम में पकाकर खाना चाहिए। ये पचने में भारी होती हैं और इनका सेवन करने से पेट संबंधी समस्याएं होती हैं। इन्हें सुबह के समय खाने से भी बचना चाहिए।
कॉर्न
इनमें सेल्यूलोज नामक फाइबर मौजूद होता है, जिसके कारण अक्सर लोगों में पेट में गैस की समस्या देखने को मिलती है। इसलिए इन्हें सुबह खाने से बचें।
चाय-कॉफी
यह हम सभी के पसंदीदा ड्रिंक्स हैं, जिनका ज्यादातर लोग नाश्ते में जरूर सेवन करते हैं। लेकिन इन्हें पेट में गैस की समस्या वाले लोगों के लिए जहर के समान माना जाता है। यह उनकी परेशानी को कई गुणा बढ़ाने और लक्षणों को गंभीर बनाने में योगदान देती हैं।
गोभी
फूल गोभी हो या बंद गोभी, आपको दोनों का ही सेवन नाश्ते में नहीं करना चाहिए। बहुत से लोग नाश्ते में इनके परांठे खाना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इनसे पेट में गैस और ब्लोटिंग की समस्या होती है।
कुछ फल
नाश्ते में बहुत से लोग फलों का सेवन करते हैं। लेकिन आयुर्वेद में नाश्ते में फलों का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि ये तासीर में ठंडे होते हैं और पाचन को प्रभावित करते हैं। नाश्ते में सेब और नाशपाती जैसे फल खाने से पेट में गैस की समस्या हो सकती है। इसलिए हल्के और पचने में आसान फल खाएं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
सर्दियों में भरपूर खाएं मूली, बीमारियों के लिए साबित होती है सूली, बड़े-बड़े रोगों का है पक्का इलाज
सावधान! सर्दी से राहत देने वाला रूम हीटर सेहत के लिए खतरनाक, जानें ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान
Real Life Weight Loss: बिना फैंसी खाना खाए बस इडली-डोसा से कम किया वजन, इस डाइट से शख्स ने घटाया 35 किलो वेट
डिनर में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीज, पेट में जाते ही उठाते हैं तूफान, रातभर नहीं लगेगी आंख से आंख
कोलेस्ट्रॉल का पक्का इलाज है इस पेड़ की छाल का काढ़ा, खींचकर शरीर से बाहर कर देगा Bad Cholesterol
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited