जोड़ों में जकड़न को न करें अनदेखा, शरीर में इन 6 समस्याओं को हो सकते हैं लक्षण, तुरंत लें डॉक्टर की सलाह

Health Conditions That Causes Joint Stiffness In Hindi: अगर आपको सुबह सोकर उठने के बाद जोड़ों में जकड़न का सामना करना पड़ता है, तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। यह शरीर में कुछ आम समस्याओं का संकेत भी हो सकते हैं। इस लेख में जानें किन-किन समस्याओं के कारण जोड़ों में जकड़न हो सकती है।

Health-Conditions-That-Causes-Joint-Stiffness

Health Conditions That Causes Joint Stiffness

Health Conditions That Causes Joint Stiffness In Hindi: बहुत से लोगों साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि उन्हें जोड़ों में काफी अकड़न या जकड़न महसूस होती है। वे जब भी अपने जोड़ों की कोई मूवमेंट करते हैं, तो इसमें काफी परेशानी महसूस होती है। उनके जोड़ों में इसके कारण कई बार सूजन और दर्द की समस्या भी होती है। कभी-कभी इस तरह की समस्या होना कोई परेशानी वाली बात नहीं है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति के साथ यह रोजमर्रा की समस्या बन गई है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह शरीर में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा कर सकती है। कुछ लोगों को इस तरह की समस्या सुबह सोकर उठने के बाद महसूस होती है। अगर आपको भी अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। ऐसे में सीधा डॉक्टर के पास जाएं। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि जोड़ों में अकड़न किन-किन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण देखने को मिल सकती है? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....

आइए समझते हैं जोड़ों में अकड़न क्यों होती है- What Causes Joint Stiffness In Hindi

आमतौर पर जोड़ों में अकड़न, सूजन और दर्द आदि जैसी समस्याओं के पीछे का कारण कुछ पोषक तत्वों की कमी को माना जाता है, जैसे कैल्शियम और विटामिन डी। इसके अलावा, जोड़ों से जुड़ी कुछ गंभीर स्थितियां जैसे गठिया या अर्थराइटिस आदि भी इसमें योगदान दे सकती हैं। यही कारण है कि इस तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

जोड़ों में अकड़न के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं ये स्थितियां- Health Conditions That Causes Joint Stiffness In Hindi

  • हड्डियों में किसी प्रकार की चोट
  • रक्त में यूरिक एसिड का अधिक स्तर
  • गठिया
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • किसी प्रकार का बैक्टीरियल संक्रमण
  • जोड़ों की ग्रीस खत्म होना

जोड़ों में अकड़न से बचाव कैसे करें टिप्स- How To Prevent Joint Stiffness Tips in Hindi

अगर आप अपने जोड़ों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इसका सबसे आसान तरीका है एक स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करना। अच्छे खानपान के साथ शारीरिक रूप से एक्टिव रहकर आप आसानी से जोड़ों से जुड़ी किसी गंभीर स्थिति से बच सकते हैं। नियमित एक्सरसाइज करने से जोड़ों की ताकत और मूवमेंट में सुधार होता है। इससे गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम होता है। इसके अलावा, व्यक्ति को समय-समय पर डॉक्टर से चेकअप भी जरूर कराना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited