Ex-वाइफ Dalljiet Kaur की शादी की खबर से परेशान हुए Shalin Bhanot, रिश्ते पर कर रहे विचार!

Shalin Bhanot on ex wife Dalljiet Kaur getting married Again: दलजीत कौर और निखिल पटेल ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 3 जनवरी 2023 को नेपाल में सगाई कर ली थी। निखिल दो बेटियों अरियाना और अनिका के पिता हैं। अब शालीन ने अपनी एक्स वाइफ की शादी पर बात की है।

shalin bhanot and dalljit kaur

shalin bhanot and dalljit kaur

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shalin Bhanot on Dalljiet Kaur Second marriage: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दोबारा शादी करने के लिए तैयार हैं। मार्च 2023 में शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस को यूके बेस्ड निखिल पटेल से प्यार हो गया है, जिनके साथ वह सात फेरे लेने जा रही हैं। शादी के बाद दलजीत कौर अपने नौ साल के बेटे जेडन के साथ लंदन चली जाएंगी। अब बिग बॉस-16 से बाहर निकलने के बाद हाल ही में शालीन भनोट की इसकी खबर मिली है। इसी के साथ शालीन भनोट ने अपनी एक्स-वाइफ दलजीत कौर की दूसरी शादी पर प्रतिक्रिया दी है।

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जब शालीन से दलजीत द्वारा प्यार और शादी को दूसरा मौका देने के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा- 'मैं कुछ नहीं जानता। इसलिए, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। मैं अभी बाहर निकला हूं। यह मेरे लिए एक खबर के अलावा एक वाक्य है, जो सलमान खान सर ने वीकेंड के एक एपिसोड में कहा था। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।'

2 बेटियों के पिता हैं दलजीत के होने वाले पति

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 3 जनवरी 2023 को नेपाल में सगाई कर ली थी। निखिल दो बेटियों अरियाना और अनिका के पिता हैं। दलजीत ने फिलहाल शादी की सही तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह इसे लेकर बेहद उत्साहित दिख रही हैं।

आपको बता दें, शालीन भनोट और दलजीत कौर टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल थे। कपल ने साल 2009 में शादी की थी, लेकिन 6 साल बाद इनका तलाक हो गया था। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जेयडेन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited