Bigg Boss ने Sajid Khan को लगाई फटकार, बोले- 'अब आपके लिए सिरगेट नहीं भेजी जाएगी'

Bigg Boss angry on Sajid Khan: साजिद खान को अब बिग बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ा है। बिग बॉस ने कहा - 'साजिद आपने कितनी बार टेलीविजन पर काम किया है, क्या मुझे आपको टीवी नियमों और बिग बॉस के घर के नियमों के बारे में बताने की जरूरत है।'

sajid khan

sajid khan

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अपनी ऑडियंस को फुल एंटरटेनमेंट और मसाला देने में पीछे हैं। शो में आए कंटेस्टेंट्स जमकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि अब लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट साजिद खान, बिग बॉस के निशाने पर आने वाले हैं। क्योंकि साजिद को स्मोकिंग रूम के बजाय गार्डन एरिया में स्मोकिंग करते देखा गया है और बिग बॉस ने उन्हें नियमों का पालन न करने के लिए जमकर फटकार लगाई है। जैसा कि हमने देखा मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत नॉमिनेशन से हुई, जहां बिग बॉस ने सभी को नॉमिनेशन के लिए एक टास्क कराया। सिर्फ गौतम विग अपनी कप्तानी की वजह से सुरक्षित रहे और बाकी सभी को नॉमिनेशन टास्क करना पड़ा।

इसी एपिसोड के दौरान साजिद खान को बिग बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल एमसी स्टेन के साथ स्मोकिंग बूथ पर साजिद खान भी मौजूद थे, लेकिन कमरे में स्मोकिंग करने की जगह साजिद उनके साथ गार्डन एरिया में बाहर स्मोकिंग करते दिखे। बिग बॉस ने उन दोनों को कैमरे में कैद किया और साजिद पर गुस्सा हो गए।

बिग बॉस ने साजिद खान को सिखाए नियम

बिग बॉस ने कहा - 'साजिद आपने कितनी बार टेलीविजन पर काम किया है, क्या मुझे आपको टीवी नियमों और बिग बॉस के घर के नियमों के बारे में बताने की जरूरत है। अगर मैं आपको, शालीन, अंकित गुप्ता या बाहर किसी को भी कैमरे के सामने देखता हूं तो ऐसा लगता है कि मुझे घर के अंदर सिगरेट भेजना हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए।'

साजिद खान ने मांगी माफी

बिग बॉस, साजिद से बेहद नाराज हो गए थे। बाद में साजिद ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और वादा किया कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। इसी दौरान लिविंग एरिया में मौजूद सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स बिग बॉस से कहती दिखीं कि सिगरेट के पैकेट न भेजें, क्योंकि यह अच्छा होगा। हालाकि साजिद का कहना है कि यह आखिरी बार उनकी गलती है और ऐसा फिर कभी नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited