श्रीजिता डे ने एक बार फिर उड़ाया टीना दत्ता का ट्विटर पर मजाक, यूजर्स बोले- आपने सच कहा था....

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में भी टीना दत्ता और श्रीजिता डे के बीच कैटफाइट चलती रहती थी। श्रीजिता ने घर के बाहर एक बार फिर उड़ाया टीना दत्ता का मजाक। एक्ट्रेस के ट्वीट पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।

sreejita de and tina

sreejita de and tina datta (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो में अर्चना गौतम (Archana Gautam) की वापसी से जहां प्रियंका, सौंदर्या और अंकित खुश हुए। वहीं, साजिद खान (Sajid Khan), निमृत और शिव ठाकरे का उतरा मुंह। घर में दो ग्रुप बनते हुए नजर आ रहे हैं। कल के एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta) का असली चेहरा सामने आया। दरअसल कृति और वरुण घर में आए थे और उन्होंने घरवालों के सामने सभी सदस्यों की पोल खोली। ज्यादातर बातें दूसरे लोगों के बारे में टीना दत्ता ने कही थी। टीना ने पूरे समय सदस्यों को सफाई देती हुई दिखाई दी। इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट श्रीजिता (Sreejita De) ने अपना बयान दिया। श्रीजिता ने ट्वीट कर उड़ाया टीना दत्ता का मजाक।

श्रीजिता ने उड़ाया टीना का मजाक

श्रीजिता ने ट्वीट कर कहा, मैंने आप लोगों से कहा था कि वो इनसिक्योर और डॉमिनेटिंग और लोगों के वैलिडेशन के लिए अक्सर इंतजार करती है।

फैंस को शिव ठाकरे, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर, एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के ग्रुप को पसंद नहीं कर रहे हैं। टीना दत्ता घर में बहुत बॉसी है। कुछ दिनों पहले सुंबुल तौकीर खान ने कहा कि टीना किचन में बहुत बॉसी हैं। इसके बाद टीना और सुंबुल के बीच में काफी बहस होती है। इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी ने भी टीना के बारे में यही बात की। घर के किचन एरिया में दोनों बहुओं के बीच में जमकर बहस हुई। दरअसल दोनों किचन में खाना बनाती दिखाई देती हैं। इस दौरान टीना प्रियंका का तवा हटाकर रख देती है। इस बात से प्रियंका काफी गुस्सा हो जाती। श्रीजिता डे ने ट्वीट कर कहा कि मैंने पहले कहा था कि टीना बॉसी और इनसिक्योर है और आज इस बात का खुलासा भी हो गाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited