Bigg Boss 16 से निकलते ही निमृत कौर आहलूवालिया का फूटा गुस्सा, मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Bigg Boss 16: एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया बिग बॉस 16 के घर से बाहर हो गई हैं, घर से निकलने के बाद निमृत ने मेकर्स के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। मिड वीक एविक्शन उनके लिए काफी हैरान करने वाला रहा है। निमृत ने शालीन और अर्चना के घर में रहने पर भी सवाल उठाए हैं।
nimrit kaur ahluwalia evicted from bigg boss
- बिग बॉस से बाहर हुईं निमृत कौर आहलूवालिया।
- घर से निकलते हैं निमृत ने मेकर्स के प्रति जताई नाराजगी।
- शालीन और अर्चना को बताया फेक कंटेस्टेंट।
Bigg Boss 16: टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) का बिग बॉस में सफर अब समाप्त हो गया है। बिग बॉस मिड वीक एविक्शन टास्क में निमृत कौर आहलूवालिया शो से बाहर हो गई हैं। लाइव वोटिंग के दौरान टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया को दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं। इस मिड-वीक एविक्शन के लिए बिग बॉस के घर में मुंबई और पुणें से दर्शकों ने एंट्री ली। इस बीच घरवालों को अपनी परफॉर्मेंस से ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को इम्प्रेस करना था। प्रियंका चौधरी से लेकर शिव ठाकरे तक हर कोई कंटेस्टेंट दर्शकों को अपने बिग बॉस के सफर के बारे में बता रहा था। इस बीच कुल तीन राउंड हुए जिसके आखिर में निमृत को ही दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद निमृत ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
‘मैं एलिमिनेशन से खुश नहीं हूं’
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद निमृत ने हमारे सहयोगी ई टाइम्स को बताया, ‘ये मेरे लिए काफी हैरान करने वाला था, मुझे लगता है घर में मौजूद दो कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और शालीन भनोट को मुझसे पहले बाहर आना चाहिए था। अगर मैं आम वोटिंग के जरिए एलिमिनेट होती तो मुझे दुख नहीं होता क्योंकि उसमें देशभर के लोग वोट करते हैं। हालांकि मिड वीक एविक्शन टास्क में केवल एक जगह के लोग ही शामिल हुए थे, जिनके पहले से ही अपने फेवरेट कंटेस्टेंट थे। यही वजह है कि मुझे यह एलिमिनेशन अनफेयर लग रहा है।’
निमृत कौर आहलूवालिया ने आगे कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि मैं वहां होना डिजर्व करती हूं क्योंकि घर में शालीन और अर्चना जैसे लोग मौजूद हैं जो इस रियलिटी शो में भी रियल नहीं रहते हैं।’
फैंस ने जताई खुशी
हालांकि दूसरी ओर निमृत के एविक्शन से फैंस काफी खुश हैं। बिग बॉस के दर्शकों का मानना है कि निमृत को काफी पहले ही शो से बाहर हो जाना चाहिए था, क्योंकि वह केवल कप्तानी के समय ही कुछ करती या अपनी बात रखती नजर आई हैं। फैंस का मानना है कि अगर निमृत कलर्स का चेहरा न होती तो अभी तक शो से बाहर हो चुकी होतीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने Karan Veer Mehra ने निकाली रजत दलाल की अकड़, बोले 'कुछ नहीं कर सकता तू...'
रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग घूमने निकली Tripti Dimri? पैप्स को देख गुस्से से तिलमिलाई, कहा-'जाओ ना प्लीज...'
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को उनकी पत्नी Nouran Ali ने दिखाया आईना, इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की दी सलाह
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited