Bigg Boss 16: बिग बॉस से बेघर होते ही गौतम विज ने सुनाई आप-बीती, बोले- 'उसकी वजह से आज मैं..'

Bigg Boss 16, Gautam Vig After Eviction: बिग बॉस 16 के घर से बेघर होने के बाद गौतम विज ने हाल ही मे एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एलिमिनेशन के कुछ कारण बताए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने और सौंदर्या के रिश्ते पर भी बात की है।

Bigg Boss 16: Gautam vig after Eviction

Bigg Boss 16: Gautam vig after Eviction

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस से बाहर होने के बाद गौतम ने बयान दिया है।
  • गौतम नें घर से बाहर निकलने के कुछ कारण बताए हैं।
  • उन्होने बिग बॉस पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से बीते हफ्ते गौतम विज (Gautam Vig) घर से बेघर हो गए हैं। गौतम को बिग बॉस 16 के सबसे मजबूद कंटेस्टेंट में से एक समझा जा रहा था। हालांकि दर्शकों के कम वोट्स के चलते सलमान खान ने उन्हें घर से बेघर कर दिया है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद गौतम ने अब अपनी आप-बीती सुनाई है। गौतम का मानना है कि जब से करण जौहर ने उनके और सौंदर्या के रिश्ते पर सवाल उठाए, तभी से मेरी गेम गराब होती गई है। जिसके साथ ही राशन टास्क जैसी भी कई चीजें हुई जो उनके बाहर निकले का कारण बन हई हैं।

'सौंदर्या की ये आदत मुझे ले डूबी'

बिग बॉस के बाहर आने के बाद गौतम ने ई टाइम्स को बताया कि बिग बॉस जीतना उनके लिए एक सपने की तरह था, जो अब टूट गया है, उन्हें भी इस बात की उम्मीद नहीं थी, कि उन्हें घर से बेघर किया जाएगा। दर्शकों के कम वोट मिलने का कारण बताते हुए गौतम ने कहा, ‘मुझे लगता है जब से करण सर ने मेरे और सौंदर्या के रिश्ते पर सवाल उठाए, तभी से मेरी गेम खराब होती गई।

इसके बाद फिर कप्तानी के लिए जब मैनें घर का राशन दांव पर लगाया तो सभी कंटेस्टेंट मेरे खिलाफ हो गए, जो मेरे लिए बैकफायर कर गया। इसके साथ ही सौंदर्या का ऑवरपोजेसिव होना भी मुझे भारी पड़ गया है।’ गौतम ने आगे बताया कि सौंदर्या उन्हें दूसरों से बात करने से रोकती थीं, जिससे उनकी गेम पर काफी असर पड़ा।

शालीन और सौंदर्या के रिश्ते पर की बात

इसके साथ ही शालीन और सौंदर्या के रिश्तें के बारे में बात करते हुए गौतम ने कहा कि शालीन को पता है कि गौतम को सौंदर्या के लिए फीलिंग्स हैं फिर भी जानबूझ कर वह उसके साथ फ्लर्ट करता है। शालीन एक ऐसे इंसान हैं जिनसे मैं घर के बाहर भी कोई संपर्क नहीं रखना चाहूंगा। इसके साथ ही गौतम ने शिव ठाकरे को एक उकसाने वाला इंसान बताया है। जो सभी को बुली करता रहता है।

‘बिग बॉस बॉयस्ड हैं’

गौतम ने आगे कहा कि उनके अनुसार कई मौकों पर बिग बॉस साजिद खान को लेकर बायस्ड भी नजर आए हैं। वह उन्हें और उनके ग्रुप के लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं टीना और शालीन के रिश्तें के बारे में बात करते हुए गौतम ने कहा कि यह सब बस कैमरा के लिए हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited