Bigg Boss 16: गौतम विग के कमजोर गेम पर एक्स वाइफ रिचा गेरा ने किया रिएक्ट, बोलीं- सौंदर्या से प्यार नहीं...

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट गौतम विग लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब उनके गेम प्लेन पर एक्स वाइफ ने कमेंट किया है। उनकी पत्नी ने कहा कि गौतम अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन सौंदर्या की वजह से उनका फोक्स नहीं है।

gautam vig ex wife

gautam vig and his ex wife richa gera (credit pic: social media)

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में गौतम विग (Gautam Vig) काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। एक्टर को घर के बाहर से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। उनकी एक्स वाइफ भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही हैं। गौतम और उनकी पत्नी रिचा गेरा ने साल 2020 में तलाक ले लिया था। रिचा ने गौतम से अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, 'हम दोनों एक- दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। मैं और गौतम एक- दूसरे को बचपन से जानते हैं। जरूरी नहीं की हर अच्छी दोस्ती कामयाब शादी में बदलें। जब आप दोनों बिजी हैं, ऐसे में एक दूसरे के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है और आप पार्टनर के रूप में एक- दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीद करने लगते हैं। हमारी शादी का रिश्ता सही नहीं रहा, इसलिए हमने इसे खत्म करने का फैसला लिया'।

उन्होंने कहा, मैंने बिग बॉस के सभी सीजन देखें है और हमेशा गौतम से कहती थी उसे इस शो में जाना चाहिए। जब उसे बिग बॉस से कॉल आया था तो उसने कहा मैं तुम्हारा सपना पूरा करने जा रहा हूं। वो अच्छी गेम खेल रहे हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि वो शो जीतकर आए। सौंदर्या को लेकर उनकी एक्स वाइफ ने कहा, मैं जितना गौतम को जानती हूं वो प्यार में इतनी जल्दी पड़ने वाला इंसान नहीं है। ये अट्रैक्शन हो सकता है। मुझे लगता है उन्हें अपनी गेम पर फोक्स करना चाहिए। वो बॉयफ्रेंड से ज्यादा बेहतर दोस्त है। सौंदर्या उन्हें गेम में सपोर्ट करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। मुझे घर के अंदर या बाहर दोनों के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है।

गौतम की एक्स वाइफ ने दी गेम पर फोक्स करने की सलाह

गौतम की एक्स वाइफ ने कहा, मैं यही कहना चाहती हूं कि वो गेम के पहले हफ्ते में सबसे मजेदार इंसान थे, लेकिन जब से वो सौंदर्या के साथ लव रिलेशनशिप में है, उनकी गेम कमजोर हुई है। प्यार तो गेम के बाहर भी हो सकता है। आपको बता दें कि गौतम और सौंदर्या अक्सर बिग बॉस के घर में एक- दूसरे के साथ कोजी होते नजर आते हैं। दोनों के लव को घरवालों ने शुरुआत से ही फेक बताया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited