Devara: जान्हवी कपूर हैं इस वजह से शर्मिंदा, बोलीं 'मुझे अफसोस है कि मैं तेलुगु...'

Janhvi Kapoor in Devara: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपने साउथ के प्रोजेक्ट्स को लेकर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस को जल्द ही जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में देखा जाएगा। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने बताया कि वो तेलुगु भाषा ना सीख पाने की वजह से शर्मिंदा हैं।

Junior NTR and Janhvi Kapoor

Junior NTR and Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor in Devara: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने के बाद जान्हवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में बनी रही फिल्मों को लेकर को चर्चा में हैं। एक्ट्रेस के बाद इस समय साउथ के तीन प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें से एक जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अपकमिंग फिल्म 'देवरा' (Devara) भी है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ अहम भूमिका में देखा जाएगा। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने बताया कि वो तेलुगु भाषा ना बोल पाने की वजह से शर्मिंदा हैं।

द वीक को दिए इंटरव्यू के दौरना जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को तेलुगु भाषा में बात नहीं कर पाने का अफसोस है। जान्हवी कपूर ने बताया कि बिना तेलुगु भाषा सीखे उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' की शूटिंग शुरू कर दी थी। तेलुगु भाषा ना सीख पाने से वो शर्मिदा हैं। जान्हवी कपूर ने बताया कि वह तेलुगू को समझ सकती हैं लेकिन बोल नहीं सकतीं। एक्ट्रेस को तेलुगु भाषा ना सीख पाने का बड़ा पछतावा है। जान्हवी ने यह भी बताया कि टीम ने उनकी काफी मदद की थी और वो उनकी बहुत आभारी हैं।

बता दें जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म 'देवरा' से साउथ डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म के अलावा जान्हवी कपूर के पास राम चरण की नेक्स्ट है और उन्हें साउथ एक्टर सूर्या के साथ भी काम करते हुए देखा जाएगा। बीते दिन निर्माताओं ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वरुण धवन की नेक्स्ट 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी जान्हवी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited