Nandamuri Balakrishna की #NBK108 में हुई इस हसीना की एंट्री!! नई नवेली हीरोइनों का कटा पत्ता

Kajal Joins NBK108: साउथ इंडस्ट्री से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो अदाकारा काजल अग्रवाल के हाथ सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की अगली मूवी लग गई है। यह पहला मौका है जब दोनों कलाकारों ने किसी मूवी के लिए हाथ मिलाया है। इससे पहले ये दोनों कलाकार किसी मूवी में साथ नजर नहीं आए हैं।

Nandamuri Balakrishna की  #NBK108 में हुई इस हसीना की एंट्री!! नई नवेली हीरोइनों का कटा पत्ता

Nandamuri Balakrishna की #NBK108 में हुई इस हसीना की एंट्री!! नई नवेली हीरोइनों का कटा पत्ता

Kajal Joins NBK108: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण ने अखंडा और वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी दो ब्लॉकबस्टर मूवीज देकर बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। कोरोना वायरस के बाद से साउथ फिल्में सिनेमाघरों में पानी मांग रही थीं लेकिन नंदमुरी बालाकृष्ण की की अखंडा और वीरा सिम्हा रेड्डी ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। एक के बाद एक दो ब्लॉकबस्टर मूवीज देने के बाद नंदमुरी बालाकृष्ण अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस रहे हैं। नंदमुरी बालाकृष्ण इन दिनों #NBK108 के लिए कमर कस रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अनिल रविपुडी संग हाथ मिलाया है।

#NBK108 से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो नंदमुरी बालाकृष्ण की मूवी के लिए लीडिंग हसीना का चुनाव हो चुका है। नंदमुरी बालाकृष्ण ने वीरा सिम्हा रेड्डी में प्रज्ञा जायसवाल जैसी नई अदाकारा नजर आई थीं लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी अगली मूवी में एक मशहूर अदाकारा दिखाई देगी। मेकर्स ने अदाकारा काजल अग्रवाल संग हाथ मिलाया है, जो नंदमुरी बालाकृष्ण की अगली मूवी में उनके साथ इश्क लड़ाती दिखाई देंगी। काजल अग्रवाल काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन उन्होंने नंदमुरी बालाकृष्ण संग कभी काम नहीं किया है। यह दोनों की पहली मूवी होगी, जिसमें दर्शक इन्हें रोमांस करते देखेंगे।

#NBK108 में बिल्कुल अलग दिखेंगे नंदमुरी बालाकृष्ण

नंदमुरी बालाकृष्ण अपनी अगली मूवी #NBK108 में बिल्कुल अलग दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि मेकर्स उन्हें एकदम अलग गेटअप देने वाले हैं, जिसमें दर्शकों ने उन्हें कभी नहीं देखा है। नंदमुरी बालाकृष्ण की #NBK108 एक मसाला एंटरटेनर होगी, जिसे शाइन स्क्रीन्स बैनर के अंतर्गत बनाया जाएगा। अनिल रविपुडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नंदमुरी बालाकृष्ण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो #NBK108 को बनाते समय इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उनके फैंस को मसाला एंटरटेनर्स पसंद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited