Fighter Box Office Collection Day: ऋतिक-दीपिका स्टारर की कमाई पड़ी धीमी, 13दिनों में जुटाए इतने करोड़

Fighter Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) अब धीरे-धीरे 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। दूसरे मंगलवार के दिन ऋतिक-दीपिका की फिल्म 'फाइटर' ने निराशाजनक कमाई की है।

Hrithik Roshan's Fighter

Hrithik Roshan's Fighter

Fighter Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) 25 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'फाइटर' ने शुरुआत के दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई घिरती चली गई। 13 दिन होने के बाद भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'फाइटर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। मेकर्स की निराशा फिल्म की कमाई को लेकर कम नहीं हो रही है। आइए देखें 'फाइटर' ने दूसरे मंगलवार के दिन कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' ने 13वें दिन यानी मंगलवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। एरियल एक्शनर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 181.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। मंगलवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.19% रही थी। उम्मीद है कि ये फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्द ही पार कर लेगी।

इस हफ्ते शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब 'फाइटर' का स्क्रीन काउंट कम होने के बाद इसकी कमाई पर काफी असर पड़ेगा। बता दें 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है। अब देखना यह है कि 'फाइटर' का लाइफटाइम बिजनेस कितने करोड़ रुपये पर आकर खत्म होता है। ऑडियंस की ओर से फिल्म को शानदार रिव्यू मिले थे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited