Exclusive: Gadar 3 में पाकिस्तान नहीं जाएगा तारा सिंह, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- हम पाकिस्तान के खिलाफ...
Anil Sharma REVEALED Gadar 3 plot: गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए बताया है कि गदर 3 की कहानी पर वो जल्द ही काम शुरू कर देंगे। वो कोशिश करेंगे कि गदर 3 में तारा सिंह पाकिस्तान की जगह किसी दूसरे देश में मिशन पर जाए।
Updated Sep 19, 2023 | 04:02 PM IST

Gadar 3 Story plot revealed by Anil Sharma
Anil Sharma REVEALED Gadar 3 plot: डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साल 2023 में अपने करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी दी है, जिसने रिकॉर्ड्स के मामले में तहलका मचाकर रख दिया है। सनी देओल ने 80-90 के दशक में तो कई सारी हिट मूवीज दी थीं लेकिन उसके बाद उनके सितारे गर्दिश में चले गए थे। हालांकि गदर 2 के साथ उनकी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी हो गई है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया है कि वो गदर 3 बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। अनिल शर्मा के मुताबिक गदर 3 में दर्शकों को पाकिस्तान देखने को नहीं मिलेगा। वो कोशिश करेंगे कि इस बार तारा सिंह किसी दूसरे देश में जाए ताकि लोग ये समझ पाएं कि हम पाकिस्तान विरोधी नहीं हैं।
अनिल शर्मा के अनुसार, 'ये हो सकता है कि अगली दफा हम लोग पाकिस्तान न जाएं। हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है कि हम अपने पड़ोसी देश का अपमान करें। ये बस चांस की बात है कि गदर और गदर 2 की कहानी पाकिस्तान में गई। ऐसा जरूरी नहीं है कि हम सिर्फ पाकिस्तान के बारे में बात करते रहेंगे। गदर सीरीज पाकिस्तान से बढ़कर भी कुछ है।'
संबंधित खबरें
अनिल शर्मा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हम कोशिश करेंगे कि गदर 3 की कहानी किसी दूसरे देश में जाए ताकि लोगों को समझ आए कि हम पाकिस्तान विरोधी नहीं हैं।' वैसे गदर 3 में आप तारा सिंह को किस देश में तबाही मचाते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





06:20
BSP सांसद Danish Ali के खिलाफ BJP सांसद Ramesh Bidhuri ने की अभद्र टिप्पणी

03:07
सालों बाद फिर साथ आए Shweta Tiwari और Ronit Roy, नए प्रोजेक्ट की कर रहे हैं तैयारी?

09:41
Big And Bold: भगवा ही भविष्य..भारत और Mohan Bhagwat को पता है?

05:19
Ayodhya Aneesh Khan Encounter News: Women Safety पर CM Yogi Adityanath की सख्ती का दिखा असर

01:46
Supreme Court Of India ने Udhayanidhi Stalin से Sanatan विवाद पर मांगा है जवाब!
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited