Heeramandi से संजय लीला भंसाली ने काटा शबाना आजमी- मुमताज को रोल, इन एक्टर्स के नाम पर चर्चा

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इन दिनों हीरामंडी सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। हीरामंडी में लंबे समय बाद दिग्गज अभिनेत्रियां शबाना आजमी और मुमताज बड़े पर्दे पर नजर आने वाली थीं। फैंस इस बात से बेहद खुश थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि हीरामंडी में ये दोनों अभिनेत्रियां नजर नहीं आएंगी।

shabana and mumtaz

shabana and mumtaz (credit pic: instagram)

मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर अक्सर कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। अब खबर आ रही हैं कि इस सीरीज से शबाना आजमी और मुमताज के रोल को कट कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली के दिमाग में इन दोनों अभिनेत्रियों के रोल थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। संजय ने किसी और को इन रोल्स को ऑफर करने की बजाय ये दो कैरेक्टर को ही हटाने का फैसला लिया है। इस सीरीज के सेट से कई फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं।

एक सीन को करने में कम से कम 2 से 3 दिन का समय लग रहा है। हर एक सीन को शूट करने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने संजय लीला भंसाली को किस तरह का बजट नहीं दिया है। उन्हें संजय की जादुई सिनेमा पर पूरा भरोसा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म का मानना है कि ये सीरीज भारत में गेम चेंजर साबित होगी। इस सीरीज के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में थी। आलिया ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हीरामंडी में वैश्याओं की कहानी को दिखाया जाएगा। ये संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस सीरीज को लेकर फिल्म मेकर काफी एक्साइटेड है। हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं। मनीषा कोइराला लंबे समय बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में नजर आएंगी। फैंस एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर एक बार फिर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited