Akshay Kumar की फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस, Radhika Madan के साथ तोड़ेंगे सिनेमाघरों के रिकॉर्ड

Sarfira Movie Update: फिल्म की वीडियो साझा करते हुए मेकर्स ने अपकमिंग मूवी का एलान किया है। इसमें अक्षय कुमार अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कब रिलीज हो रही है ये फिल्म

Sarfira Movie Update

Sarfira Movie Update

Sarfira Movie Update: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों बैक टू बैक फिल्में लेकर आ रहे हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय अब एक और नया प्रॉजेक्ट लेकर आ रहे हैं। एरलिफ्ट, टॉयलेट-एक प्रेम कथा जैसी सफल फिल्म बनाने के बाद अरुण भाटिया( Arun Bhatia) अक्षय के साथ नई फिल्म लेकर आ गए हैं। फिल्म की वीडियो साझा करते हुए मेकर्स ने अपकमिंग मूवी का एलान किया है। इसमें अक्षय कुमार अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कब रिलीज हो रही है ये फिल्म

अक्षय कुमार( Akshay Kumar) -राधिका मदान( Radhika Madan) की इस फिल्म का नाम "सरफिरा " है। फिल्म 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेता परेश रावल( Paresh Rawal) , राधिका मदान( Radhika Madan) और सीमा बिस्वास भी नजर आने वाले हैं। सरफिरा को डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने रिलीज किया है। इसे अरुण भाटिया ने प्रोड्यूस किया है । फिल्म सूर्या और ज्योतिका [2डी एंटरटेनमेंट] और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित जिसमें जीवी प्रकाश कुमार ने संगीत दिया है। फिल्म की वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी अक्षय कुमार मस्ती भरे अंदाज में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। फिल्म के टाइटल के साथ लिखा है -सपनों का पीछा करने की एक अविश्वसनिय कहानी ।

बता दें कि "सरफिरा" एक विशिष्ट भारतीय कहानी है जो सामाजिक मानदंडों को चुनौती देती है और वर्ग, जाति और शक्ति की गतिशीलता की पड़ताल करती है। यह एक दलित व्यक्ति की जीवन के संघर्षों पर बनी फिल्म है , जो अपने जीवन की कठिनाइयों को पार कर सफलता के लिए अपना रास्ता बनाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited