Drishyam 2 BO 1st week Prediction: पहले हफ्ते में 100 करोड़ पार करेगी दृश्यम 2? जानिए वीकेंड पर कितना होगा कलेक्शन
Drishyam 2 first week box office collection: दृश्यम 2 में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और इसे प्रशंसकों से आश्चर्यजनक प्रतिक्रियाएं मिलीं।
Drishyam 2
ट्रेड तरण आदर्श ने TimesofIndia के हवाले से कहा कि अजय, अक्षय, तब्बू और श्रिया सरन सहित कलाकार अद्भुत हैं। साथ ही इसका वीकेंड कलेक्शन काफी शानदार रहने वाला है। आमोद मेहरा ने कहा कि फिल्म शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। इतना ही नहीं ट्रेड एनालिस्ट के कयास हैं कि दृश्यम 2 अपने पहले सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
अजय देवगन और तब्बू के प्रशंसकों ने निर्माताओं से अभी से दृश्यम 3 को रिलीज करने की अपील शुरू कर दी है। उन्होंने यहां तक कहा कि यह साल की सर्वश्रेष्ठ रिलीज में से एक बनने वाली है। ट्रेड के अनुसार, दृश्यम 2 आसानी से अजय की तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर के शुरुआती दिनों के आंकड़ों को पार कर जाएगी। तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में रात 11 बजकर 59 मिनट पर स्क्रीनिंग रखी गई है।
2015 में रिलीज हुई दृश्यम में अजय देवगन का किरदार विजय एक मेगा ब्लॉकबस्टर रहा है। अपने परिवार को एक हत्या के मामले से बचाने की विजय की योजना सफल हो गई है। दृश्यम 2 की स्टार कास्ट में इशिता दत्ता, रजत कपूर और मृणाल जाधव भी सहायक भूमिकाओं में हैं। दृश्यम 2 का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...
हाथ में शराब लेकर Anurag Kashyap ने किया बेटी संग डांस, सिगरेट के कश लगाते देख लोगों ने लगाई लताड़
Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा के बर्थडे पर लुटाया प्यार, गिफ्ट में दी अपनी ये कीमती चीज
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited