Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना

Cement Prices Hike: पश्चिमी भारत में सीमेंट की कीमतें सबसे ज़्यादा हैं। यहाँ डीलरों ने 50 किलो के बैग पर 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है। भारत के बाकी हिस्सों में, खास तौर पर दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में कीमतों में ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि, इन क्षेत्रों में कीमतें पश्चिमी और उत्तरी भारत की तुलना में कम हैं।

Cement Prices Hike

सीमेंट हुआ महंगा

मुख्य बातें
  • सीमेंट हुआ महंगा
  • 10 रु तक बढ़े दाम
  • और बढ़ोतरी की संभावना

Cement Prices Hike: देश भर में सीमेंट डीलरों ने चार से पांच महीने तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दिसंबर की शुरुआत से कीमतों में बढ़ोतरी की है। कीमतें स्थिर रहने से डीलरों का मार्जिन कम हो गया है और सीमेंट कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ा है। मगर कीमतें बढ़ने से इनमें फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। मगर इसका असर कंज्यूमर्स पर पड़ेगा, क्योंकि सीमेंट महंगा मिलेगा। डीलरों ने कहा है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी रियल एस्टेट सेक्टर की बढ़ती मांग के कारण हुई है, जिसके पीछे त्योहारी सीजन के बाद बेहतर श्रम उपलब्धता (Labour Availability) और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के ऑर्डर में ग्रोथ जैसे कारण हैं।

ये भी पढ़ें -

Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत

कितना महंगा हुआ सीमेंट

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी भारत में सीमेंट की कीमतें सबसे ज़्यादा हैं। यहाँ डीलरों ने 50 किलो के बैग पर 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है। भारत के बाकी हिस्सों में, खास तौर पर दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में कीमतों में ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि, इन क्षेत्रों में कीमतें पश्चिमी और उत्तरी भारत की तुलना में कम हैं।

पश्चिमी भारत में सीमेंट की नई कीमतें

डीलरों और कई B2B प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के अनुसार, पश्चिमी भारत में सीमेंट की नई कीमतें 350-400 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग हैं। दिल्ली में सीमेंट डीलरों ने कहा है कि सभी ब्रांड की कीमतों में 20 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है, नई कीमतें गुणवत्ता और ब्रांड के आधार पर 340-395 रुपये प्रति बैग के बीच हैं।

दक्षिण भारत में कीमत

चेन्नई के एक बड़े सीमेंट वितरक के मुताबिक दक्षिण भारत में, जहां सीमेंट की कीमतें सबसे कम हैं, डीलरों ने अधिकांश ब्रांड्स पर प्रति बैग 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जिससे सीमेंट के 50 किलोग्राम बैग की कीमत लगभग 320 रुपये हो गई है।

पूर्वी भारत में कई महीनों के बाद कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है। त्योहारों के बाद कुछ राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन में आई तेजी के कारण डीलरों ने कीमतों में 30 रुपये प्रति बैग तक की बढ़ोतरी की है।

पूरे दिसंबर में कितने बढ़ेंगे दाम

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इनक्रेड इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर के लिए कीमतों में सभी सेक्टरों में लगभग 10-15 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की जाएगी। इनक्रेड ने कहा कि डीलरों को लगता है कि कीमतें "नीचे आ गई हैं", और आगे बढ़ने का तरीका कीमतों में छोटी बढ़ोतरी है क्योंकि चुनाव और मानसून से संबंधित अड़चनों के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में सरकारी खर्च में सुधार हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited