बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद Akshay Kumar की नई फिल्म की डिटेल्स आई सामने, निभाएंगे रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार
Akshay Kumar Next is Sardar Jaswant Singh Gill Biopic: साल 2022 में बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार इन दिनों फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने कन्फर्म कर दिया है कि वो माइनिंग इंजीनियर सरदार जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित हैं।
Akshay Kumar
अक्षय कुमार की अगली फिल्म (दिवंगत) माइनिंग इंजीनियर सरदार जसवंत सिंह गिल (Sardar Jaswant Singh Gill Biopic) की बायोपिक होगी, जो पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी। स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल एक इंजीनियर थे जिन्होंने 1989 में एक कोयला खदान से 65 खनिकों को बचाने के दौरान भारत के सबसे बड़े बचाव मिशनों में से एक का नेतृत्व किया था। आज यानी 16 नवंबर को 'बचाव दिवस' यानी रेस्क्यू डे के रूप में भी मनाया जाता है।
भारत के संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए ट्वीट किया, 'स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल जी को 1989 में एक बाढ़ वाली कोयला खदान से 65 श्रमिकों को बचाने में उनकी वीरतापूर्ण भूमिका के लिए याद किया जाता है। हमें हमारे #CoalWarriors पर गर्व है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर रोज बाधाओं से लड़ते हैं।' अक्षय कुमार ने जल्द ही ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि पर्दे पर इस हीरो के किरदार को निभाना सम्मान की बात है और इसके जैसी कहानी नहीं है!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited