'Animal' के बाद Triptii Dimri के पास लगी फिल्मों की लाइन, अब इस एक्टर संग बनेगी जोड़ी

Triptii Dimri Next With Dharma Production: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को धर्मा प्रोडक्शन की एक नई फिल्म ऑफर हुई है। फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे।

Triptii Dimri

Triptii Dimri

Triptii Dimri Next With Dharma Production: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) रिलीज के महीनों बाद भी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभाया था। दिलचस्प बात यह है कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर तृप्ति डिमरी के साथ रहता हैं। रश्मिका मंदाना से ज्यादा तृप्ति डिमरी को लोकप्रियता मिली है। 'एनिमल' में भाभी 2 उर्फ नाम से फमोऊ हुईं तृप्ति डिमरी इस समय नेशनल क्रश बन गई है। अबी जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक तृप्ति डिमरी को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की एक धांसू मूवी ऑफर हुई है।

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) अब धर्मा प्रोडक्शन की नेक्स्ट में दिखाई देंगे। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। अभी फिल्म की बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं और ना ही यह पता चला है कि तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा। यह प्रोजेक्ट तृप्ति और सिद्धांत को उनके टैलेंट के देखते हुए ऑफर हुआ है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को आने वाले दिनों में विक्की कौशल के साथ फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' में देखा जाएगा। इस फिल्म दोनों की रोमांटिक जोड़ी ऑनस्क्रीन दिखाई देंगी। इसके अलावा तृप्ति के पास 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) भी है, जिसमें वो राजकुमार राव संग दिखाई देंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited