UP School Closed:बाराबंकी में खराब मौसम और अतिवृष्टि से जलभराव के चलते 13 सितंबर को भी स्कूल बंद

Barabanki School Closed: यूपी के बाराबंकी में खराब मौसम और बारिश के चलते 13 सितंबर यानी बुधवार को सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

school closed in barabanki

बाराबंकी में बारिश के चलते 13 सितंबर यानी बुधवार को सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश

Barabanki School News: बाराबंकी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आदेश जारी किया है, प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल (School Closed) बंद रहेंगे, बाराबंकी शहर के सभी मोहल्लों में पानी भरा, हजारों लोग अभी भी अपने-अपने घरों में फंसे हैं जिसके चलते ये कदम उठाया गया है।

UP में आसमानी आफत: भारी बारिश के कारण 19 की मौत, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल

लगभग डेढ़ हजार लोगों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस बल ने रेस्क्यू किया है, बाराबंकी पुलिस प्रशासन घरों में फंसे लोगों को लगातार पहुंचा रहा है खाना, पानी और बाकी राहत सामग्री।

गौर हो कि इससे पहले खराब मौसम और बारिश को देखते हुए बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में 12 सितंबर यानी सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे।

बाराबंकी और लखीमपुर में सोमवार को जमकर बारिश हुई

ध्यान रहे कि बाराबंकी और लखीमपुर में सोमवार को जमकर बारिश हुई थी, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया था, लोगों को पानी में से होकर ही आवाजाही करनी पड़ रही है वहीं मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited