Rajasthan Home Guard Bharti: आगे बढ़ी राजस्थान होम गार्ड आवेदन की लास्ट डेट, जानिए वैकेंसी का पूरा डिटेल
Rajasthan Home Guard Recruitment Last Date: राजस्थान में होने वाली होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है और इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in की मदद से अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी को लेकर अन्य विवरण को उम्मीदवार यहां पर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2023
Rajasthan Home Guard Application Last Date: राजस्थान में होने वाली होम गार्ड के पदों पर 3800 से ज्यादा वैकेंसी भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। राजस्थान होम गार्ड रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन 12 जनवरी से शुरू हुए और इसकी लास्ट डेट 11 फरवरी थी और इसे बढ़ाकर अब 28 फरवरी 2023 कर दिया गया है। अगर इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पर बात करें तो 50 अंकों के आधार पर राजस्थान होमगार्ड भर्ती की मेरिट तैयार की जाएगी और इसमें से 25 अंक फिजिकल टेस्ट और शारीरिक क्षमता पर आधारित होंगे जबकि 20 अंक में कंप्यूटर सर्टिफिकेट, आईटीआई और एनसीसी जैसी योग्यताओं को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा मौखिक रूप से व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए थे। पीएसटी और पीईटी का फिजिकल टेस्ट सबसे पहले होगा।
राजस्थान होमगार्ड भर्ती के शारीरिक मानदंड (Rajasthan Home Guard Recruitment Qualification)
संबंधित खबरें
पुरुषों की बात करें तो लंबाई 168 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए यह 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों की छाती सामान्य रूप से 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 47.5 किलो होना चाहिए।
Rajasthan Home Guard Recruitment: राजस्थान होम गार्ड भर्ती आयु सीमा और योग्यता
राजस्थान होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदक का कक्षा 8वीं पास होना जरूरी है और उसकी आयु भी 1 जनवरी 2023 तक कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी, एससी, एसटी और ईडबल्यूएस जैसे आरक्षित वर्गों को इस आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।
Rajasthan Home Guard Recruitment Fees: राजस्थान होम गार्ड भर्ती की फीस
अगर राजस्थान होम गार्ड भर्ती फीस की बात करें तो सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए यह 250 रुपये होना चाहिए जबकि एसटी, एससी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए 200 रुपये होनी चाहिए।
Rajasthan Home Guard Recruitment: राजस्थान होम गार्ड भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
SSO आईडी से आवेदन जरूरी: राजस्थान होम गार्ड भर्ती से जुड़े विज्ञापन के अनुसार आवेदन फॉर्म में सबसे पहले एसएसओ आईडी भरने की जरूरत होगी और इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in की मदद से जाकर एसएसओ आईडी को बनाया जा सकता है और यह प्रक्रिया भी नि:शुल्क होने वाली है। एसएसओ आईडी आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय उपलब्ध करानी होगी।
Rajasthan Home Guard Recruitment Official Website: इस आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर एसएसओ आईडी बनाए जाने के बाद उम्मीदवार recruitment2.rajasthan.gov.in की मदद से जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। अगर कोई उम्मीदवार खुद ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पा रहा है तो राज्य सरकार अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क की मदद से अप्लाई कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के दौरान एक जैसे अंक आने पर आयु के आधार पर अधिक आयु वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी। इस संबंध में ज्यादा विवरण जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स को चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited