Noida School Closed 2023: नोएडा में स्कूल स्टूडेंट्स को मिलेंगी इस हफ्ते 4 दिन की छुट्टी, जानें क्या है अचानक स्कूल बंद करने की वजह

Noida School Closed 2023, School Closed News in Hindi: नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 और मोटो जीपी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। ऐसे में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सभी स्कूल दिन तक बंद रहेंगे।

author-479261308

Updated Sep 18, 2023 | 10:52 PM IST

Noida School Closed 2023

Noida School Closed 2023

Noida School Closed 2023, School Closed in Noida 2023: नोएडा में सभी स्कूल 22 सितंबर यानी शुक्रवार को बंद रहेंगे। नोएडा जिलाधिकारी मनीष शर्मा ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, नोएडा में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 21 सितंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे से बंद रहेंगे और दोबारा 23 सितंबर को ही खोले जाएंगे। डीएम का ये आदेश समस्त बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

Noida School Closed 2023 News: इस वजह से बंद रहेंगे स्कूल

दरअसल, नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 (UP International Trade Show 2023) और मोटो जीपी कार्यक्रम (Moto GP Bharat) होना है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, मोटो जीपी कार्यक्रम 22 सितंबर से 24 सितंबर को बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में होगा।

Noida School Closed 2023: डीएम ने जारी किया आदेश

डीएम द्वारा नोटिस में कहा गया है कि इन कार्यक्रमों के चलते भारी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में कानून, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की व्यवस्था को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों की सुविधा के लिए 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद और 22 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक समस्त बोर्ड के स्कूलों में अवकाश रहेगा।

School Closed in Noida 2023: सभी बोर्ड के स्कूल बंद

आदेश में कहा गया है कि 12वीं तक के सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करें। छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि संबंधिक स्कूल से भी जरूर संपर्क कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited