India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 23 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और चयन से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।
India Post GDS Recruitment 2023
India Post GDS Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारतीय डाक (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
India Post GDS Salary 2023: कितना मिलेगा वेतन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के कुल 30041 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 रुपए से 29,380 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वहीं, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयन होने के बाद 10,000 रुपए से 24,470 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी।
India Post GDS Eligibility 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई
भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और इंग्लिश विषयों के साथ कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।
India Post GDS Exam 2023: ऐसे होगा चयन
भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। जीडीएस पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा। इसके बाद फिर उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा।
India Post GDS Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited