GBSHSE Goa Board Exam Time Table 2024: बड़ी खबर! जारी हुआ गोवा बोर्ड 10वीं 12वीं का टाइमटेबल, 1 अप्रैल से परीक्षाएं

GBSHSE Goa Board Exam Time Table 2024: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से निर्धारित हैं। यहां आप पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

Goa Board Exam Time Table 2024

Goa Board Exam Time Table 2024: यहां देखें गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल

GBSHSE Goa Board Exam Time Table 2024, Goa Board 10th 12th Time Table 2024: गोवा बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम (Goa Board Class 10th Time Table 2024) सूचना है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित (Goa Board Class 12th Time Table) की जाएगी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक (Goa Board Time Table 2024) निर्धारित है। परीक्षा एक शिफ्ट में 09 बजकर 30 मिनट से आयोजित की जाएगी, इसके लिए छात्रों को परीक्षा हॉल में ठीक 9 बजे पहुंचना होगा। ध्यान रहे यह प्रयोगात्माक टाइम टेबल है, बोर्ड इसमें कुछ बदलाव कर सकता है।

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल gbshse.in डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद है कि इसके लिए बोर्ड जनवरी के पहले सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी कर देगा। नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए आप परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं और प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी जान सकते हैं।

Goa Board 10th 12th Time Table 2024 Download
  1. सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Goa Board Class 10th 12th Exam 2024 Times Table पर क्लिक करें।
  3. परीक्षा का टाइम टेबल आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  4. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Goa Board Exam Time Table 2024: प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तारीख

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल प्रीबोर्ड परीक्षा व मॉक टेस्ट आयोजित करते हैं। उम्मीद है कि नवंबर के अंत तक या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रीबोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बता दें प्रीबोर्ड परीक्षा ठीक बोर्ड परीक्षा की तरह निर्धारित होती है। हालांकि इसे स्कूल स्तर पर आयोजित किया जाता है।

Goa Board Class 10th Time Table 2024: कब आएगा एडमिट कार्डगोवा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी होते ही छात्र लगातार एडमिट कार्ड को लेकर सर्च कर रहे हैं। बता दें बोर्ड ने अभी इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी के अंत तक हाई स्कूल व इंटरमीडिएठ बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। छात्र स्कूल से अपना एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited