CBSE Single Girl Child Scholarship: जारी हुआ सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप से जुड़ा नोटिफिकेशन

CBSE Single Girl Child Scholarship: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अपनी आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जानें इस स्कॉलरशिप से छात्रों को कैसे होगा लाभ

CBSE Single Girl Child Scholarship

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (image - canva)

CBSE Single Girl Child Scholarship: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) तरफ से दी जाने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का इंतजार खत्म हुआ। CBSE ने अपनी आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आप इस लेख के जरिये जान सकेंगे, क्या है सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप? व किसे मिलेगा इसका लाभ।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने उन छात्राओं के लिए योजना का नवीनीकरण पोर्टल भी शुरू कर दिया है, जिन्हें पिछले साल यह सम्मान मिल चुका है।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए क्या है अंतिम तिथि - CBSE Single Girl Child Scholarship Date

इच्छुक छात्र सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड हर साल CBSE Scholarship निकालती है। उम्मीदवारों को तय समय पर ही आवेदन करना होगा। सीबीएसई ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं, यानी दस्तावजों को भेजने या हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है।

हर साल मिलेगी निश्चित रकम - CBSE Single Girl Child Scholarship Amount

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए चुने गए बच्चों को हर साल 6000 रुपये यानी 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए योग्यता - CBSE Single Girl Child Scholarship Eligibility

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप - नाम से ही पता चलता है कि यह केवल उन छात्राओं के लिए होगा जो अपने माता पिता के इकलौती संतान है। इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वहीं कैंडिडेट्स आवेदन करें जो सीबीएसई बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास आउट हैं।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के बारे में - About CBSE Single Girl Child Scholarship

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप को शुरू करने का मुख्य उद्देशय बच्चियों को प्रमोट करना है। स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि को सीधे स्टूडेंट्स के खातों में भेजा जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट्स आगे भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अगले साल भी आवेदन कर सकेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited