Aaradhya Bachchan School: अंबानी के स्कूल की स्टूडेंट हैं आराध्या बच्चन, जानें कितनी फीस भरती हैं ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय अपनी बेटी की हर चीज को लेकर काफी सोच विचार करती हैं। यही वजह है कि अपनी बेटी की एजुकेशन के लिए उन्होंने देश के सबसे महंगे स्कूल को चुना।

Aaradhya Bachchan School Dhirubhai Ambani International School

Aaradhya Bachchan School Dhirubhai Ambani International School

Aaradhya Bachchan School Dhirubhai Ambani International School: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या से काफी अटैच हैं। वह जहां भी जाती हैं, आराध्या को लेकर जाती हैं। यही वजह है कि आराध्या की एजुकेशन के लिए काफी सोच विचार के बाद उन्होंने अंबानी के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को चुना। यह स्कूल मुंबई में स्थित है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल बांद्रा ईस्ट के BKC कॉम्प्लेक्स में स्थित है।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या से काफी अटैच हैं। ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के लिए अंबानी के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को चुना। यह स्कूल अंबानी परिवार का स्कूल है जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों के बच्चे पढ़े हैं। इसी स्कूल में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के तीनों बच्चे (आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम) स्टडी कर चुके हैं। अबराम तो अभी भी इस स्कूल में हैं।

अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही पढ़ी हैं। आराध्या बच्चन भी इसी स्कूल की स्टूडेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरूभाई अंबानी स्कूल की गिनती देश के सबसे महंगे स्कूल में होती है। यह स्कूल 7 मंजिल की बिल्डिंग में बना हुआ है और यहां पर LKG से लेकर 12वीं तक के बच्चों को एजुकेशन दी जाती है।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 11 और 12 की एनुअल फीस – 9.65 लाख रुपये है। 8th से 10th (ICSE board) क्लास तक की फीस 1 लाख 85 हजार रुपए तक है। वहीं 8th से 10th (IGCSE Board) क्लास तक की फीस 4 लाख 48 हजार रुपए के बीच है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited