MP में 'निर्भया' जैसा दुष्कर्मः नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया! 8Km तक घूमती रही बदहवास, SIT करेगी जांच
Ujjain Latest News: ऐसी संभावना जताई गई है कि वह यूपी की प्रयागराज की हो सकती है। अपनी बोली से वह वहीं की लग रही है। फिलहाल वह सदमे में बताई जा रही है। यह भी आशंका जताई गई कि उसकी मां के साथ कुछ गलत हुआ है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Ujjain Latest News: मध्य प्रदेश (म.प्र) के उज्जैन में नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। वारदात को इतने वीभत्स तरीके से अंजाम दिया गया कि उसके प्रावेट पार्ट में भी चोटें आई हैं। घटना के चलते लड़की को न सिर्फ अधिक ब्लीडिंग हुई, बल्कि फिलहाल वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही है। आरोप है कि दरिंदगी के बाद हैवानों ने पीड़िता को बदहवास स्थिति में छोड़ दिया था। मदद के लिए वह गली-गली करीब आठ किमी तक घूमती रही, मगर लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी उसकी मदद न की।
निज्जर केसः भारत-कनाडा तनाव के पीछे असली विलेन US? WP की स्टोरी से उठे सवाल
हैरान कर देने वाली यह पूरी घटना तब सामने आई, जब मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। क्लिप से खुलासा हुआ कि पीड़िता कॉलोनी में अर्धनग्न घूमती नजर आई थी। घूमते-घूमते वह कुछ देर बाद आश्रम के बाहर बेहोश हो गई थी।
12 साल की पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश (यूपी) की रहने वाली है। उसकी भाषा-बोली के आधार पर आसार जताए गए कि वह प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) की हो सकती है। ऐसा कहा गया कि वारदात के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया या फिर किसी और चीज से क्षति पहुंचाई गई। वारदात के बाद खून से लथपथ और अर्धनग्न अवस्था में वह मदद के लिए लगभग घंटे घूमती रही।
ऐसी संभावना जताई गई है कि वह यूपी की प्रयागराज की हो सकती है। अपनी बोली से वह वहीं की लग रही है। फिलहाल वह सदमे में बताई जा रही है। यह भी आशंका जताई गई कि उसकी मां के साथ कुछ गलत हुआ है। वैसे, घटना के बाद के एक वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उसका संज्ञान लिया है। एसपी सिटी (उज्जैन) ने इस सिलसिले में जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है।
बलात्कार का यह ताजा मामला साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप की याद दिलाता है, जिसमें चलती बस में पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ और उसके प्राइवेट पार्ट तक को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में आरोपी कर्णवाल गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
कोलकाता में महिला ने अपने जीजा का 'प्रपोजल' ठुकराया गुस्से में उसका सिर धड़ से अलग कर डाला
Bengaluru Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुर पर टॉर्चर के आरोप
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited