Indore: मार्क्सशीट नहीं मिला तो प्रिंसिपल पर ही पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, पहले स्टाफ को मारा था चाकू
Indore: शाम 4 बजे के आसपास, जब प्रिंसिपल घर लौटने के लिए अपनी कार में सवार होने वाली थीं, तभी आशुतोष श्रीवास्तव ने उन्हें रोका और उनके बीच तीथी बहस हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसने प्रधानाध्यापिका के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिसमें प्रिंसिपल बुरी तरह से झुलस गईं।
इंदौर में प्रिंसिपल को जिंदा जलाया
पुलिस ने क्या कहा
मध्य प्रदेश पुलिस ने कहा है कि इंदौर के एक फार्मेसी कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने मार्कशीट मिलने में देरी को लेकर यह आज अपने प्रिंसिपल को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य विमुक्त शर्मा 80 फीसदी तक जल चुकी हैं और उनकी हालत गंभीर है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी भी जला
वहीं आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव भी करीब 40 फीसदी झुलस गया है। घटना शाम 4 बजे के आसपास की है। जब प्रिंसिपल घर लौटने के लिए अपनी कार में सवार होने वाली थीं, आशुतोष श्रीवास्तव ने उन्हें रोका और फिर बहस करने लगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसने प्रधानाध्यापिका के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
पहले स्टाफ को मारा चाकू
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बाद में पास में स्थित टिनचा झरने में कूदकर खुद को मारने की कोशिश की थी। लेकिन उसे बचा लिया गया और हिरासत में उसका इलाज चल रहा है। कॉलेज इंदौर के बाहरी इलाके सिमरोल इलाके में स्थित है। पुलिस ने कहा कि कुछ महीने पहले इसी मुद्दे पर कॉलेज के एक अन्य स्टाफ पर आरोपी ने चाकू से हमला किया था। तब उसे गिरफ्तार भी किया गया था। तब उसे जमानत मिल गई थी और वह कुछ हफ्ते पहले ही जेल से छूटा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
गाजियाबाद की सोसायटी में सुसाइड, तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने तेज की जांच, पत्नी को 3 दिनों में दर्ज कराना होगा बयान, घर पर नोटिस चिपकाया
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited