पत्नी को मारा, फूलों से सजाया और फिर पहुंच गया पुलिस के पास..., मर्डर की खौफनाक कहानी
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में काफी दिनों से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह हत्या हुई है। हालांकि इसमें एक एंगल अवैध संबंध का भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है।
आंध्र प्रदेश में पति ने पत्नी को मारा
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक सनसनीखेज हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी का न केवल बेरहमी से कत्ल कर दिया है, बल्कि हत्या के बाद उसके शव पर फूलों का हार भी चढ़ाया और फिर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण भी कर दिया।
क्या है मामला
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी का नाम कोटेश्वर राव है। राव के फर्म को घाटा हुआ था और वह कर्ज में डूबा हुआ था। वह अपनी पत्नी स्वाति के नाम पर पंजीकृत एक प्लॉट को बेचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पत्नी ने जमीन बेचने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में कई महीनों से विवाद चल रहा था। स्वाति की मां के अनुसार राव ने उनकी बेटी के साथ कई बार दुर्व्यवहार किया था, मारपीट भी की थी।
जब की हत्या
राव ने यह हत्या गुरुवार को की थी। इस हत्या के लिए वो पहले से ही मन बना चुका था। वो पत्नी के ब्यूटी पार्लर में पहुंचा और प्लॉट बेचने की बात कही। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। राव शराब के नशे में भी था। उसने अपने पास पहले से ही चाकू को रख रखा था। लड़ाई के दौरान राव ने अपना चाकू निकाला और पत्नी पर वार कर दिया। गर्दन, हाथ और पीठ पर राव ने चाकू से वार किया और पत्नी को मार डाला।
मौत के बाद सम्मान
पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसे फूलों की माला पहनाई। उसे श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया। वहां राव ने पुलिस अधिकारी से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस यह सुनकर चौंक गई और फिर वो घटनास्थल पर पहुंची, जहां उसने शव को बरामद करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
एक और थ्योरी
इस घटना में एक और थ्योरी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि राव की पत्नी का किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था। यही कारण रहा कि राव ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
गाजियाबाद की सोसायटी में सुसाइड, तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने तेज की जांच, पत्नी को 3 दिनों में दर्ज कराना होगा बयान, घर पर नोटिस चिपकाया
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited