UP Police Paper Leak: नोएडा में अभ्यर्थी की जगह पेपर सॉल्व करने आया था कोचिंग संचालक, पुलिस ने किया अरेस्ट

up police paper leak 2024 issue: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह अन्य व्यक्ति द्वारा पेपर सॉल्व कराने के मामले में कई लोगों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर-11 से कोचिंग संचालक भानू कौशिक और सेक्टर-71 से बादल चौधरी अरेस्ट हुए हैं।

Arrest

आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

up police paper leak 2024: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक कोचिंग संचालक पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशन स्कूल के परीक्षा केंद्र से जेवर निवासी भानू कौशिक को गिरफ्तार किया गया, जो योगेश नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि कुल चार लाख रुपये में भानू ने सौदा किया था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेशपत्र समेत अन्य सामान बरामद हए हैं।

UP Police Constable Exam 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: सेक्टर-71 से पकड़ा गया पेपर सॉल्वर

वहीं, सेक्टर-71 के ‘ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल’ में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में रविवार को दूसरी पाली में मूल परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आए ‘सॉल्वर’ को फेस- तीन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दीक्षा सिंह के अनुसार, परीक्षा पास कराने के लिए मूल परीक्षार्थी हरीश पाल के भाई आकाश से बादल चौधरी नामक ‘सॉल्वर’ ने पांच लाख रुपये में सौदा किया था तथा एक लाख 20 हजार रुपये बतौर एडवांस उसे दे दिए गए थे जबकि बाकी की रकम परीक्षा का परिणाम आने के बाद दी जानी थी।

UP Police Constable Answer Key 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए संदिग्ध

डीसीपी मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से कई अन्य संदिग्धों को भी परीक्षा में गड़बड़ी कराने और करने की आशंका के लिए हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि शनिवार और रविवार को जिले के 32 केंद्रों पर हुई उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा में करीब 60 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited