Valentine Week 2023: ये हैं जयपुर की सबसे खास फूड प्लेस, अपने पार्टनर संग करें विजिट, मिलेगा बेहतर स्वाद
Valentine Week 2023: गुलाबी नगरी के नाम से विख्यात ये शहर अपने भीतर महलों, किलों हवेलियों और राजपूती विरासतों को समेटे है। यहां कुछ और भी खास है जो इसे दूसरे शहरों से अलग पहचान दिलाता है। वो है यहां का पारंपरिक जायकेदार फूड। जयपुर में आपको पारंपरिक दाल-बाटी-चूरमा, घेवर सहित कई तरह के लजीज स्पाइसी खाने समेत स्ट्रीट फूड का जायके का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
ये हैं जयपुर के खास फूड प्लेस अपने पार्टनर संग जरूर जाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- कैर- सांगरी राजस्थान के रेगिस्तान की पारंपरिक डिश है
- जयपुर की खास पहचान है दाल-बाटी व चूरमा
- जौहरी बाजार में घेवर की कई वैरायटी मिलेगी
Valentine Week 2023: राजस्थान की राजधानी जयपुर में घूमने की चाहत हर किसी की होती है। वैसे तो गुलाबी नगरी के नाम से विख्यात ये शहर अपने भीतर महलों, किलों हवेलियों और राजपूती विरासतों को समेटे है। हां मगर यहां कुछ और भी खास है जो इसे दूसरे शहरों से अलग पहचान दिलाता है। वो है यहां का पारंपरिक जायकेदार फूड।
जयपुर में आपको पारंपरिक दाल-बाटी-चूरमा, घेवर सहित कई तरह के लजीज स्पाइसी खाने समेत स्ट्रीट फूड के जायके का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इस बार अगर वैलेंटाइन वीक में आप किसी अच्छे पर्यटन प्लेस में अपने पार्टनर संग घूमने के अलावा जायकेदार फूड एंजाॅय करने का प्लान बना रहे हैं तो जयपुर को शामिल करें। यहां आपको बेस्ट फूड चखने को मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं जयपुर के वो खास स्थान जहां पर आपको मिलेगा लजीज खाना व स्ट्रीट फूड
दाल-बाटी- चूरमे के स्वाद का क्या कहनाजयपुर में दाल-बाटी- चूरमा आपको हर जगह खाने को मिल जाएगा। ये फूड यहां की सबसे खास पहचान है। इसके अलावा राजस्थान के घेवर खाने का अगर आपका मन है तो जौहरी बाजार की विजिट करें। यहां आपको कई सालों पुरानी मिठाईयों की दुकानों पर देशी घी की महक वाले घेवर की कई वैरायटी मिलेगी। जिसका स्वाद ऐसा की भूले ना भूलाया जा सके।
यहां हर कोई है प्याज की कचौड़ी का दीवाना जयपुर में घूमने के दौरान कुछ स्पेशल खाने का मन हो तो आप अपने पार्टनर को ले जाएं सिंधी कैंप एरिया में यहां पर कई शाॅप पर मिलेगी आपको एक खास महक वाली प्याज की कचौड़ी। जिसका प्याज का आलू वाला तीखा मसाला मुंह का स्वाद बदल देगा। बता दें कि, राजधानी में प्याज की कचौड़ी का हर कोई दीवाना है। वहीं पानी पूरी खाने का मन हो तो अपने साथी को फैशन स्ट्रीट इलाके में ले जाएं, यहां पर कई स्टाॅल पर आपको तीखे पानी व आलू के सौंधी महक वाले मसाले की फिलिंग के साथ चटपटी पानी पूरी के जायके को चखने का मौका मिलेगा।
राजस्थानी थाली सबसे निरालीअगर राजस्थानी थाली का लुत्फ लेने का मन हो तो अपने पार्टनर को ले जाएं एमआई रोड। यहां पर कई बेहतरीन रेस्टोरेंट हैं, जो कई तरह के पारंपरिक राजस्थानी भोजन की थाली परासतें हैं। इस खाने का स्वाद चखते ही आपके साथी कह उठेंगे वाह क्या बात है। इसी इलाके में आपको मिट्टी के कुल्हड़ में सौंधी महक वाली मिठी व नमकीन मलाइदार लस्सी पीने को मिल जाएगी।
मक्खन वाली पाव भाजी अगर आपको पाव भाजी खाने का शौक है तो इसके लिए आपको बिड़ला मंदिर जाना होगा। इस इलाके में कई स्टाॅल मक्खन से भरी ताजा मसालेदार पाव भाजी परोसते हैं, जो सैलानियों की पहली पसंद है। इसके अलावा ऑर्गेनिक फूड खाने का मन है तो आपको कई रेस्टोरेंट में कैर- सांगरी की डिश चखने को मिलेगी। ये राजस्थान के रेगिस्तान की पारंपरिक डिश है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited