Rain in Rajasthan: राजस्थान में झूमकर बरसे बादल, इतने दिनों तक होगी झमाझम बारिश; जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम?

Rain in Rajasthan: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई इलाकों में बारिश हो रही है। कड़ाके की सर्द के बीच कई भागों में गरज के साथ आगे भी हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Rain in Rajasthan

राजस्थान में बारिश अलर्ट

Rain in Rajasthan: जयपुर में सर्दी के सितम के बीच मौसम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम करवट ले चुका है। दिल्ली-एनसीआर के जिलों के अलावा गुरुवार को राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सुबह तक सबसे अधिक 10 मिलीमीटर बारिश राजगढ़ में दर्ज की गई। बारिश से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। हालांकि, बादलों के छाए रहने से कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद लोग रेनकोट के साथ छाते निकाल लिए हैं।

3-4 फरवरी को बरसेंगे बादल

मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। राजगढ़ में 10 मिलीमीटर, सरदारशहर में छह मिमी., फतेहपुर में छह मिमी., नीमकाथाना में पांच मिमी., कोटकासिम में पांच मिमी., सीकर में चार मिमी. और खैरथल में तीन मिमी. बारिश हुई। वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। इस दौरान अलवर में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार, 3-4 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, रतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

कोहरे का प्रभाव

इसके अलावा, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। घने कोहरे कारण पिछले कई दिनों से विजिबिलिटी जीरो से 20 मीटर तक दर्ज की जा रही है। ऐसे में उड़ान भरने वाले विमान और रेल सेवाओं पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, कई विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है। जबकि, ट्रेनें बड़ी संख्या में अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited