Gurugram: गुरुग्राम में हेलीपोर्ट का प्लान तैयार, एयर सुविधा में इनवेस्‍ट होगा 3500 करोड़, इसलिए खास

Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-84 में द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास 25 एकड़ में हेलीपोर्ट बनाने की योजना तैयार हो गई है। यहां पर सौ यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल भी बनाया जाएगा। इसके अलावा छोटे और बडे हेलीकॉप्टर को रखने के लिए हैंगर, पार्किंग, मरम्मत जैसी सभी सुविधा होगी। यहां पर 300 मीटर का रनवे और 6 लैंडिग स्पॉट होंगे।

Deputy Chief Minister Dushyant Chautala

अधिकारियों के साथ बैठक करते उप मुख्‍यमंत्री

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • वर्ष 2025 तक यहां से मिलने लगेगी हेलीकॉप्‍टर की सुविधा
  • सुविधाओं के विकास में एयर इंडिया करेगा 3500 करोड़ रुपये का निवेश
  • आरसीएस के तहत कई प्रमुख शहरों में मिलेगी डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी

Gurugram: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास 25 एकड़ में हेलीपोर्ट बनाने की योजना तैयार हो गई है। इस हेलीपोर्ट पर सौ यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल भी बनाया जाएगा। इस योजना को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में एक बैठक की। इसमें पवनहंस, एयर इंडिया, राज्य के उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) पर चर्चा की। इसके तहत हरियाणा के सभी प्रमुख शहरों को उत्तरी राज्यों के विभिन्‍न शहरों के साथ जोड़ा जाएगा। इस बैठक में एयर इंडिया ने एयर सुविधा विकास के लिए 3500 करोड़ रुपये निवेश की जानकारी दी।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा और एनसीआर के लोगों को जल्‍द ही गुरुग्राम के सेक्टर-84 से हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलने लगेगी। यहां पर हेलीपोर्ट को स्थापित करने की पूरी योजना तैयार हो चुकी है। केंद्र सरकार की संस्था पवनहंस के साथ भी राज्‍य सरकार की पूरी योजना पर सहमति बन गई है। यहां पर 100 यात्रियों के लिए एक टर्मिनल भी बनेगा। इस हेलीपोर्ट में यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर छोटे और बडे हेलीकॉप्टर को रखने के लिए हैंगर, पार्किंग, मरम्मत जैसी सभी सुविधा होगी। यहां पर 300 मीटर का रनवे और 6 लैंडिग स्पॉट होंगे। इस हेलीपोर्ट के बनने से दिल्ली पर हवाई ट्रैफिक का भार कम होगा।

आरसीएस स्कीम के तहत प्रस्ताव भेजाउप मुख्‍यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम का हेलीपोर्ट 24 घंटे ऑपरेशनल रहेगा। इसके तैयार हो जाने के बाद गुरुग्राम के विकास को गति और इस शहर को पूरे देश में अगल पहचान मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार, हेलीपोर्ट के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। यहां से लोगों को 2025 से हेलीकॉप्‍टर की सुविधा देने की योजना है। उप मुख्‍यमंत्री ने आरसीएस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत गुरुग्राम, करनाल, हिसार और अंबाला से देश के उत्तरी राज्य के प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसका प्रस्‍ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। इस आरसीएम में हरियाणा के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश को शामिल किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited