Delhi Mumbai DND Expressway: इस महीने तक शुरू होगा दिल्ली-मुंबई DND एक्सप्रेसवे, जानें किन शहरों को होगा फायदा
Delhi Mumbai DND Expressway: दिल्ली से मुंबई डीएनडी एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। अनुमान है कि इसी साल मई तक इसका कार्य पूरा कर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
दिल्ली-मुंबई DND एक्सप्रेसवे
तीन चरणों में किया जा रहा निर्माण
दिल्ली से मुंबई डीएनडी एक्सप्रेसवे का कार्य तीन चरणों में किया जा रहा है। इसके पहले चरण में दिल्ली से जैतपुर और दूसरे चरण में दिल्ली से जैतपुर से फरीदाबाद के सेक्टर 65 तक निर्मित किया जा रहा है। इसके अलावा फरीदाबाद के सेक्टर 65 से नूहं जिले के खलीलपुर के पास केएमपी एक्सप्रेसवे तक है। वहीं, तीसरे चरण में काम पिछले वर्ष हो चुका है। इसके अलावा फरीदाबाद में दूसरे चरण का कार्य 84 फीसदी पूरा हो चुका है, शेष 17 फीसदी कार्य मई तक पूरा होने का अनुमान है।
जेवर एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान
इसके निर्माण से जेवर एयरपोर्ट आसानी से जा सकेंगे। हिंदुस्तान में छपे लेख के मुताबिक, इस परियोजना के चरण के हिस्से को फरीदाबाद के सेक्टर-65 तक बनाया जा रहा है। यहां से जेवर एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। यह करीब 31 किलोमीटर है और इसके निर्माण में करीब 1660 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस परियोजना के पूरा होने से कई राज्यों के विभिन्न शहरों से की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और जयपुर, अहमदाबाद की ओर, वड़ोदरा, मुंबई एनएच-48 (पुराना एनएच 8) पर और कानपुर की ओर कनेक्ट किया जा सकेगा। एनएच 19 (पुराना एनएच 2) के माध्यम से लखनऊ, कोलकाता भी जा सकेंगे।
ट्रेन से भी कम समय लगेगा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश से होकर महाराष्ट्र तक जाएगा। इस लिहाज से जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तोड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरे कनेक्टीविटी आसान हो जाएगी। मौजूदा वक्त में दिल्ली से सूरत तक वाया रोड दूरी 1150 किमी. से अधिक है। वहीं, एक्सप्रेसवे निर्माण के बाद यही दूरी 800 किमी. तक पहुंच जाएगी। इस लिहाज से करीब 350 किमी. दूरी कम हो जाएगी। वहीं, ट्रेन से जाने में 1121 किमी. की दूरी सूरत तक पड़ती है।
NHAI के मुताबिक, दिल्ली से डीएनडी-फरीदाबाद-नूंह एक्सप्रेसवे करीब 60 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली से बल्लभगढ़ बाईपास और कैलगांव के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे को पार करता है। वहीं, पश्चिम में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) खंड के चौराहे के पास सोहना के पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (डब्ल्यूपीई) और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक है। दिल्ली में डीएनडी महारानी बाग से शुरू होता है। खिजराबाद, बटला हाउस और ओखला विहार, यमुना नदी के पश्चिमी तट, नहर पर कॉलोनी और जसोला विहार होकर फरीदाबाद से लगते जैतपुर तक जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited