दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल बिट्टू का निधन, बदमाशों का पीछा करते वक्त हुआ था हादसा

संदिग्ध युवकों का पीछा करते समय दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल हादसे का शिकार हो गए थे।

constable bittu

सड़क हादसे में घायल हुए थे कांस्टेबल बिट्टू

मुख्य बातें
  • दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल बिट्टू का निधन
  • बदमाशों की पीछा करते वक्त हादसा
  • दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था इलाज

सड़क हादसे में घायल दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल बिट्टू की एम्स के ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया है। रविवार को हमलावरों को पीछा करते हुए मामला एक नवंबर का है। कांस्टेबल बिट्टू सरकारी मोटरसाइकिल के जरिए इलाके में गश्त कर रहे थे। उनकी नजर दो संदिग्धों पर पड़ी। दोनों संदिग्ध युवक बाइक पर सवार थे। बिट्टू ने उन संदिग्धों से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन वे दोनों गलत दिशा में बाइक मोड़कर भागने लगे। जब कांस्टेबल ने उन्हें चेतावनी देकर रुकने के लिए कहा तो वो और तेजी से भागने लगे। उन्होंने अपनी सर्विस वाली बाइक से पीछा करना शुरू किया। लेकिन वो सीआरपीएफ बस की चपेट में आ गए और हादसे का शिकार हो गए। हादसे के फौरन बाद बिट्टू को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। करीब पांच दिन तक मौत से संघर्ष करते हुए उनका निधन हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited