Chandigarh: फ्लोर क्लीनर के चालान पर गुजरात भेजी जा रही थीं बीयर की पेटियां, ऐसे खुली पोल
Chandigarh: गुजरात चुनाव को लेकर चंडीगढ़ से लगातार अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तस्कर अब शराब भेजने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बीयर की 60 पेटियों को पकड़ा गया है। इसे एक नामी ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से हैंड वॉश और फलोर क्लीनर का नकली चालान बनाकर गुजरात भेजा जा रहा था, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों के सूझबूझ से पूरे मामले का खुलासा हो गया।
चंडीगढ़ में पकड़ी गई अवैध बीयर की पेटियां
- फर्जी पते पर चंडीगढ़ से गुजरात भेजी जा रही थी बीयर
- नकली चालान बनाकर नामी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजने की कोशिश
- कंपनी के कर्मचारियों की सूझबूझ से हुआ मामले का खुलासा
इस मामले में वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर रणवीर सिंह राणा ने अपनी शिकायत में बताया कि, उनकी कंपनी में सोना टेक्नोलाजीज शॉप नंबर 745, सेक्टर 8बी, इंटरनल रोड, चंडीगढ़ की तरफ से 20 डिब्बे भेजे गए थे। इन डिब्बों को मैसर्ज जीकेएन एंटरप्राइजेस के नाम पर नर्मदा एसडीएफ कंपलेक्स ऑफिस, स्पेशल जोन गांधी धाम राज्य गुजरात भेजना था। इसके चालान पर 440 पीस हैंड वॉश और 108 फ्लोर क्लीनर पीस लिखा था, जबकि डिब्बों का वजन काफी अधिक था। जिसकी वजह से कर्मचारियों को शक हुआ, तो उन्होंने डिब्बा खोलकर देखा। पेटी के अंदर एक ब्रांड की बीयर रखी गई थी। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सभी पेटियों में थी बीयर, पता भी निकला फर्जी
जिसके बाद मौके पर पहुंच कर जब पुलिस ने सभी 60 पेटियों की जांच की तो सभी में बीयर कैन निकली। जबकि इनकी जगह हैंड वॉश और फ्लोर क्लीनर के नकली बिल बना रखे थे। पुलिस के अनुसार, किसी शराब तस्कर ने गुजरात चुनावों के मद्देनजर अवैध बीयर को कंपनी के माध्यम से गुजरात भेजने का प्लान बनाया था। सेक्टर 20 थाना प्रभारी योगविंद्र सिंह ने बताया कि, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। चालान पर लिखे गए पते की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि, चंडीगढ़ में शराब सस्ती मिलती है, जिसकर वजह से यहां से दूसरे राज्यों में लगातार शराब की अवैध तस्करी की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited