दूल्हा-दुल्हन रेलवे ट्रेक पर लेट कर करवा रहे थे प्री वेडिंग शूट, तभी पुलिस ने जो किया जिंदगी भर रहेगा याद [VIDEO]

Pre wedding shoot on railway track : ग्वालियर में दूल्हा-दुल्हन जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर लेटकर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे तभी पुलिस आई और अपनी गाड़ी को रोककर उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाई।

Pre wedding shoot on railway track : इन दिनों शादियों से पहले प्री वेडिंग का ऐसा जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन की जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां दूल्हा दुल्हन अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें देख लिया। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया अपनी गाड़ी को रोककर उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाई।

यहां बता दें दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक-युवती ( होने वाले दूल्हा दुल्हन ) और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो सूट कर रहे थे। रेल की पटरी पर लेट कर जब यह शूट चल रहा था, इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए।

उन्होंने करीब से देखा तो पता चला कि एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं। इसके बाद ट्रेफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से उन्हें भगाया। उन्होंने कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited