Agra News: व्हाट्सएप ग्रुप से होगी आगरा के रामबाग चौराहे की निगरानी, हर घंटे देना होगा ट्रैफिक का अपडेट
Agra WhatsApp Group: आगरा के रामबाग चौराहे पर अब वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। जाम की समस्या से निजात के लिए नया प्लान लागू किया गया है। चौराहे की निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। हर घंटे व्हाट्सएप ग्रुप पर चौराहे पर अपडेट देना होगा। चौराहे की स्थिति बताने के लिए फोटो भी अपलोड करनी होगी।
रामबाग चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी
- आगरा के रामबाग चौराहे की व्हाट्सएप ग्रुप से होगी निगरानी
- अब वाहन चालकों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात
- चौराहे की स्थिति बताने के लिए हर घंटे अपलोड करनी होगी फोटो
नई व्यवस्था लागू होने से रामबाग चौराहे का नजारा बदला सा दिख रहा है। पहले सुबह से ही चारों ओर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगती थी। लेकिन, नई व्यवस्था से अतिव्यस्त चौराहे पर स्थिति बेहतर दिखाई दे रही है।
निगरानी के लिए बनाया व्हाट्सएप ग्रुपचौराहे पर सुबह सात बजे से ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक्टिव हैं। पहले चौराहे के पास खड़ी ठेल-ढकेल को फुटपाथ की तरफ किया गया। कुछ को फ्लाई ओवर के नीचे खड़ा कराया है, जिससे मुख्य रास्ता पूरी तरह खाली रहे। इससे रास्ता खुला-खुला नजर आया है। बीच चौराहे पर रोजाना के जैसे लगने वाली वाहनों की लाइन भी नहीं लगेगी। चौराहे की लगातार निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को हर एक घंटे की स्थिति की जानकारी ग्रुप पर अपडेट करनी होगी।
एक सप्ताह तक की जाएगी निगरानी एडिशनल डीसीपी यातायात के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत एक सप्ताह तक चौराहे की निगरानी होगी। यहां प्रयोग सफल रहा तो अन्य चौराहों पर भी इसे लागू करेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप पर पहले दिन हर घंटे की जानकारी अपडेट की गई। चौराहे पर अतिक्रमण भी नहीं हुआ। साथ ही जाम की स्थिति भी नहीं बनी। ऐसे ही कर्मियों को रोजाना ग्रुप पर फोटो के साथ जानकारी साझा करनी पड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bihar Weather Report: बिहार में बदलेगा हवाओं का रुख, ठंड से मिलेगी राहत; IMD ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: Delhi-NCR में भीषण ठंड का कहर, ठिठुरते दिखे लोग, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited