LIC सहित उन तीन कंपनियों की क्या है हकीकत,जिस पर मोदी बोले- लगाएं दांव,ये है मेरा स्टॉक्स टिप्स
PM Modi Stock Investing Tips: पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद में बताया कि विपक्ष जिन सरकारी कंपनियों की बुराई करती है। उनके स्टॉक्स के दाम हमेशा बढ़ते हैं। इसलिए जनता को स्टॉक्स टिप्स देते हुए उन्होंने कहा इन उनको दांव लगाकर मुनाफा कमाना चाहिए।
पीएम मोदी
PM Modi Stock Investing Tips: पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद में बताया कि विपक्ष जिन सरकारी कंपनियों की बुराई करती है। वो कंपनियां अच्छा परफॉर्मेंस करती है। इसलिए जनता को ऐसे स्टॉक्स पर टिप्स देते हुए उन्होंने दांव लगाकर मुनाफा कमाने की बात कही है।उन्होंने अपने भाषण में खासतौर पर एलआईसी, एचएएल और पीएसयू बैंक का नाम लिया है। हम यहां आज आपको उन्हीं के परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं।
LIC की कमाई और स्टॉक्सलाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 9543.71 करोड़ रुपए का रहा। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 683 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी का यह पहला तिमाही रिजल्ट था। कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 682 करोड़ रुपए से बढ़कर 9543 करोड़ रुपए रहा। टोटल प्रीमियम (इंडिविजुअल) 4.61 फीसदी उछाल के साथ 62773 करोड़ रुपए रही। LIC के लिए टोटल प्रीमियम इनकम 98363 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले यह 98352 करोड़ रुपए रही थी। जून तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी ने कुल 32 लाख 16 हजार 301 नई पॉलिसी बेची।
HAL की शेयर प्राइस पिछले एक साल में 70 फीसदी उछला
पिछले एक साल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( एचएएल) के शेयरों में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, एक साल पहले HAL की शेयर प्राइस 2,264 थी जो अब 69.08 बढ़कर 3,828.75 रुपये हो गई है। बात कंपनी के मार्केट कैप की करें तो यह 1.28 लाख करोड़ रुपये है। एचएएल की कमाई की बात की जाय तो उसका नेट प्रॉफिट 2022-23 में 8.8 फीसदी गिरा था। उसे इस अवधि 2818 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
PSU बैंक की परफॉर्मेंस
पिछले एक साल में, भले ही अस्थिरता के कारण में शेयर बाजार में रिटर्न कम रहा हो, लेकिन जिन शेयरों ने यहां सबसे अधिक भरपाई की, वे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक थे। FY23 में कमाई के साथ-साथ स्टॉक प्रदर्शन दोनों के मामले में PSU बैंकों के लिए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। क्षेत्र के अग्रणी भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंकों ने वित्त वर्ष 2023 में अपना अब तक का सबसे अधिक मुनाफा कमाया। इसके अलावा, एक साल में कम से कम चार स्टॉक मल्टीबैगर बन गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मजबूत बढ़त के कारण पिछले 1 साल में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 60% की वृद्धि हुई है।
SBI की कमाई
देश में पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) को पहली तिमाही सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 178.24 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 16,884.29 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में एसबीआई का नेट प्रॉफिट 6,068.08 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इस अविध में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज से होने वाली आय में 24.7 फीसदी की तेजी आई है और ये 38,905 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 31,196 करोड़ रुपये रही थी। पिछले एक साल में एसबीआई के स्टॉक्स से लोगों को कमाई कराई है। 11 अगस्त 2022 को कंपनी के स्टॉक्स 524.75 पर ट्रेड कर रहे थे। और 11 अगस्त 2023 को 574.90 पर ट्रेड कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited