रिलायंस रिटेल को KKR से मिले 2069.5 करोड़ रु, 1.71 करोड़ शेयर किए एलॉट

Reliance Retail Fund From KKR: रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से 2,069.50 करोड़ रुपये मिले है।

Reliance Retail Gets Fund From KKR

रिलायंस रिटेल को केकेआर से फंड मिला

मुख्य बातें
  • रिलायंस रिटेल को मिले 2069.5 करोड़ रु
  • केकेआर से मिला पूरा फंड
  • एलॉट किए 1.71 करोड़ शेयर

Reliance Retail Gets Fund From KKR: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Ltd) या आरआरवीएल को अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए वैश्विक निवेश फर्म केकेआर (KKR) से 2,069.50 करोड़ रुपये मिले है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस रिटेल ने केकेआर को 1.71 करोड़ इक्विटी शेयर एलॉट किए हैं। शेयर एलॉटमेंट के बाद आरआरवीएल में केकेआर की शेयर हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें - Bajaj Holdings समेत 6 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, जानें हर शेयर से होगी कितनी कमाई

किस रेट पर बेचे शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार आरआरवीएल को आज एलिसम एशिया होल्डिंग्स-2 प्राइवेट लिमिटेड (Alyssum Asia Holdings-2 Private Limited) से 2,069.50 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई और केकेआर को 1,71,58,752 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसी महीने लगभग 8.36 लाख करोड़ रुपयेीके वैल्यूएशन पर आरआरवीएल में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए केकेआर के साथ 2,069.50 करोड़ रुपये की डील का ऐलान किया था।

कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने भी किया निवेश

केकेआर के पास 30 जून, 2023 तक 519 अरब डॉलर (43.13 लाख करोड़ रु) की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) थीं। केकेआर का गठन 1976 में हुआ था। इससे पहले इसी महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 8.27 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर आरआरवीएल में एक प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी से 8,278 करोड़ रुपये मिले थे।

आरआरवीएल ने 2020 में 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फंडों से 47,265 करोड़ रुपये (लगभग 6.4 अरब डॉलर) जुटाए थे। उस समय कंपनी की वैल्यूएशन 4.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।

किस-किस कंपनी से मिला था फंड

रिलायंस को 2020 में आरआरवीएल के लिए सिल्वर लेक, केकेआर, मुबाडला और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से फंड मिला था। वहीं कंपनी में जीआईसी, टीपीजी, जनरल अटलांटिक और सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने भी निवेश किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited