LIC की नई शानदार स्कीम, जितना प्रीमियम भरेंगे मिल जाएगा वापस, साथ में लाइफ कवर का फायदा भी

LIC Jeevan Kiran Plan: एलआईसी जीवन किरण योजना 18 से 65 वर्ष के ग्राहकों के लिए है। इस पॉलिसी के तहत, पॉलिसीधारकों को अपने स्पेसिफिक फाइनेंशियल टार्गेट और जरूरत के आधार पर, 10 से 40 वर्ष तक की पॉलिसी अवधि चुनने की आजादी है।

LIC Jeevan Kiran Plan

LIC की नई शानदार स्कीम

मुख्य बातें
  • एलआईसी ने पेश की नई जीवन किरण स्कीम
  • 18 से 65 साल तक आयु वाले ले सकते हैं ये स्कीम
  • लाइफ कवर के साथ वापस मिलेगा प्रीमियम

LIC Jeevan Kiran Plan: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी (LIC) अकसर नई-नई स्कीमें बीमा पॉलिसी पेश करती रहती है। इसकी लेटेस्ट पॉलिसी है 'एलआईसी जीवन किरण'। ये एलआईसी की एक नई जीवन बीमा योजना है, जो जीवन कवर और प्रीमियम रिटर्न दोनों प्रोवाइड करती है। यानी आपको इस प्लान में लाइफ कवर तो मिलेगा ही, पर उसके साथ ही जितना प्रीमियम आप भरेंगे वो भी आपको वापस मिल जाएगा। आगे जानिए इस पॉलिसी की पूरी डिटेल।

ये भी पढ़ें - PNB में है खाता तो फटाफट करें ये काम, 31 अगस्त के बाद नहीं चलेगा अकाउंट

कौन ले सकता है ये पॉलिसी

यह योजना 18 से 65 वर्ष के ग्राहकों के लिए है। इस पॉलिसी के तहत, पॉलिसीधारकों को अपने स्पेसिफिक फाइनेंशियल टार्गेट और जरूरत के आधार पर, 10 से 40 वर्ष तक की पॉलिसी अवधि चुनने की आजादी है।

साथ ही, आपके पास पॉलिसी अवधि के दौरान सिंगल प्रीमियम की पेमेंट या रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन चुनने की सुविधा भी है।

कितना है प्रीमियम

रेगुलर प्रीमियम पॉलिसियों के लिए न्यूनतम प्रीमियम की किस्त 3,000 रु है और सिंगल प्रीमियम पॉलिसियों के लिए न्यूनतम प्रीमियम की किस्त 30,000 रु है। पॉलिसी में दो वैकल्पिक राइडर (बेनेफिट) भी हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ और विकलांगता बेनेफिट राइडर और एक्सीडेंट बेनेफिट राइडर शामिल हैं, जो आपको अतिरिक्त प्रीमियम पर मिलेंगे।

कब मिलेगा पूरा प्रीमियम वापस

ऐसी स्थिति में जब पॉलिसीधारक मैच्योरिटी अवधि तक जीवित रहता है और पॉलिसी लागू यानी बरकरार रहे तो एलआईसी की जीवन किरण पॉलिसी में मैच्योरिटी पर भुगतान किए गए कुल प्रीमियम (अतिरिक्त प्रीमियम, राइडर प्रीमियम और टैक्स को छोड़कर) को वापस कर दिया जाता है।

अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा

पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए और पॉलिसी चालू है, तो मृत्यु पर सम एश्योर्ड दिया जाएगा (रेगुलर प्रीमियम के लिए)। ये सम एश्योर्ड सालाना प्रीमियम का 7 गुना होगा या मृत्यु तक चुकाए गए कुल प्रीमियम या बेसिक सम एश्योर्ड का 105 फीसदी होगा।

वहीं सिंगल प्रीमियम के लिए, यह सिंगल प्रीमियम या बेसिक एश्योर्ड का 125 फीसदी होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited