Jio फाइनेंशियल में 14 फीसदी की तेजी, Paytm को लेकर आई बड़ी खबर
Jio Financial Services Stocks: रिपोर्ट के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक की पेटीएम वॉलेट बिजनेस खरीदने के रेस में हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की सख्ती के बाद, अब पेटीएम वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए दूसरी प्रतिस्पर्धी नजर गड़ाए हुए हैं।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
Jio Financial Services Stocks: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आज जोरदार तेजी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 289.70 रुपये तक पहुंच गए। जो करीब 14 फीसदी की तेजी है। दोपहर 12.50 के वक्त कंपनी के शेयर में 11.76 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। और कंपनी के शेयर 283.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में तेजी उस खबर के बाद आई है। जिसमें यह कहा गया हैं कि पेटीएम पर सख्ती के बाद पेटीएम वॉलेट को खरीदने की रेस मे जियो फाइनेंशियल और एचडीएफसी बैंक हैं।
क्या है खबर
द हिंदू बिजनेसलाइन की खबर के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक की पेटीएम वॉलेट बिजनेस खरीदने के रेस में हैं। असल में पेटीएम वॉलेट के करीब 33 करोड़ कस्टमर हैं। और पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की सख्ती के बाद, अब पेटीएम वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए दूसरी प्रतिस्पर्धी नजर गड़ाए हुए हैं। अगर ऐसा होता है तो खरीदने वाली कंपनियों को बैठे-बठाए एक झटके में बड़ा बाजार मिल जाएगा। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक पेटीएम, जियो फाइनेंशियल और एचडीएफसी बैंक के तरफ से नहीं की गई है।
क्या है पेटीएम पेमेंट्स बैंक का संकट
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है।आरबीआई ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था।पेटीएम वॉलेट के ग्राहक तब तक इसका उपयोग कर सकते हैं, जबतक कि उनकी शेष राशि खत्म न हो जाए। वे 29 फरवरी के बाद इसमें राशि नहीं जोड़ सकेंगे। यदि आरबीआई नरम नहीं पड़ा, तो पेटीएम वॉलेट के लिए टॉप-अप बंद हो जाएगा और इसके माध्यम से लेनदेन नहीं किया जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितनी बढ़ेगी सैलरी?

18 जुलाई को पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा: अमृत भारत ट्रेन और ₹12,000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे ऐलान

Gold Price Today 17 July 2025: लुढ़के सोना-चांदी के दाम, जानें 24k, 22k, 18k और 14k का ताजा रेट

Waaree Renewables Share Price: वारी रिन्यूएबल्स के शेयरों में लगातार तीसरे दिन उछाल, पहली तिमाही के नतीजे से पहले मचाया धमाल

Anthem Biosciences IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग से पहले दमदार GMP
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited