SIP: पांच साल में हो सकते हैं 19 लाख के मालिक, जानें यह कैसे होगा संभव?

SIP: अगर आप जल्द ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर ऑप्शन है। क्वांट स्मॉल कैप फंड में हर महीने 10 हजार रुपए सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश करने पर 5 साल में 19 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं।

Investment in Mutual Funds, Systematic Investment Plan, Quant Small Cap Fund, Investment Tips

म्यूचुअल फंड में निवेश कर कमा सकते हैं लाखों

SIP: आप भी जल्द अधिक से अधिक कमाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश करें। म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। आपको टैक्स कटौती समेत कई लाभ मिल सकते हैं। इसके अलावा म्यूचुअल फंड प्रोफेशनली तौर मैनेज्ड और सस्ता भी है। आप इसमें कम से कम और अधिक से अधिक में निवेश कर सकते हैं। उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसमें स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड आपको मिड-कैप या लार्ज कैप म्यूचुअल फंड की तुलना में तेज रिटर्न दे सकते हैं। इसमें स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो पांच साल में अपने बेंचमार्क इंडेक्स से भी अधिक शानदार रिटर्न दिया है। यह स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड "क्वांट स्मॉल कैप फंड" (Quant Small Cap Fund) है। इसमें सिर्फ 10,000 रुपए प्रति माह की सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) करने पर 5 वर्षों में 19 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)?

क्वांट स्मॉल कैप फंड खासकर स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करता है। ऐस इक्विटीज के मुताबिक इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि इस फंड ने 49% की इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न्स (XIRR) दिया है। जिससे 10 फरवरी 2019 और 10 फरवरी 2024 के बीच किए गए 6 लाख रुपये के कुल निवेश पर 13 लाख रुपए की कमाई हुई है। CAGR रिटर्न वर्तमान में 59% है। यह स्कीम 29 अक्टूबर 1996 को शुरू की गई थी और इसे निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क दिया है है। इस समय सीमा के दौरान इसने 35% के XIRR जबकि 40% के CAGR पर रिटर्न दिया है। इस स्कीम की लॉक-इन अवधि नहीं है और यह स्मॉलकैप फंड कैटेगरी में आती है। इस स्कीम का मुख्य निवेश टारगेट छोटी कैप कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश करके लॉन्ग टर्म में अधिक से अधिक लाभ कमाया जाए।

क्वांट स्मॉल कैप फंड स्कीम 100% तक स्मॉलकैप आवंटन के साथ छोटी कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों का न्यूनतम 65% आवंटित करती है। इसके अलावा फंड लोन और मुद्रा बाजार सेक्युरिटीज को भी आवंटित कर सकता है। जो बाजार की स्थिति के आधार पर कुल संपत्ति का 35% से अधिक नहीं हो सकता है। यह स्कीम कुल संपत्ति के 10% की सीमा के साथ REITs और InvITs द्वारा यूनिट्स को जारी करने की भी अनुमति देती है।

क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि

नए निवेशक इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में 5000 रुपए और उसके बाद कितनी भी राशि के साथ निवेश कर सकते हैं। इस बीच मौजूदा निवेशक 1000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। एसआईपी में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपए और उसके बाद 1 रुपए के गुणक में जरुरी है। हालांकि म्यूचुअल फंड निवेश पेसिव इनकम अर्जित करने का एक शानदार तरीका हो सकता है लेकिन प्रोफेशनल्स फंड मैनेजर द्वारा प्रबंधित किए जाने के बावजूद इसमें जोखिम जुड़ा होता है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है, किसी भी तरह का निवेश करने जा रहे हैं तो पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना ना भूलें)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited