डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 23.51 फीसदी बढ़ा,खजाने में पुहंचे 8.65 लाख करोड़ रुपये
Direct Tax Collection: वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनियों की ओर से अधिक एडवांस टैक्स भुगतान की वजह से प्रत्यक्ष कर संग्रह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
मोदी सरकार की भरी जेब
Direct Tax Collection: मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है। उसका खजाना पिछले साल के मुकाबल 23 फीसदी बढ़ गया है। अप्रैल से लेकर मध्य सितंबर तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 23.51 फीसदी बढ़कर 8.65 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह करीब 7 लाख करोड़ रुपये था। डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह एडवांस टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी होना है। इस दौर एडवांस टैक्स कलेक्शन 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
जानें कहां से कितना आया पैसा
वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनियों की ओर से अधिक एडवांस टैक्स भुगतान की वजह से प्रत्यक्ष कर संग्रह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।मंत्रालय के अनुसार 16 सितंबर तक 8,65,117 करोड़ रुपये के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 4,16,217 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट इनकम टैक्स (सीआईटी) और प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) सहित 4,47,291 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत इनकम टैक्स शामिल है।
इसके तहत चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 21 फीसदी बढ़कर 3.55 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.94 लाख करोड़ रुपये था। एडवांस टैक्स कलेक्शन के तहत कॉरपोरेट इनकम टैक्स 2.80 लाख करोड़ रुपये और व्यक्तिगत इनकम टैक्स 74,858 करोड़ रुपये है।
1.22 लाख करोड़ का रिफंड
इस अवधि में आयकर विभाग ने करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.29 प्रतिशत बढ़कर 9.87 लाख करोड़ रुपये है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.34 लाख करोड़ रुपये था। एडवांस टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी से साफ है कि इकोनॉमी के हालात बेहतर है और कंपनियों की कमाई बढ़ाई रही है। जिसकी वजह से उन्होंने ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
IEC 2024 में बोले सिंधिया, BSNL में बड़े तेजी से हो रही रिकवरी; जून 2025 तक लॉन्च करेंगे 5G
8th Pay Commission: सैलरी हर 5 साल में हो रिवाइज... जानें क्या-क्या मांग कर रहे कर्मचारी यूनियन, होगा लागू?
Saturday banks open or closed: इस शनिवार बैंक खुले हैं या बंद? क्या 14 दिसंबर को बैंक खुला है
Gold-Silver Price Today 14 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited