किराए पर रहना हुआ महंगा,बेंगलुरु-गुरुग्राम सहित इन शहरों में बढ़ा बोझ:मैजिकब्रिक्स रेंटल इंडेक्स

Average Rents Increased In India: देश के प्रमुख शहरों में किराए पर रहना महंगा हो गया है। बेंगलुरु से लेकर नवी मुंबई तक प्रमुख शहरों में किराए में 8.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

Average Rents Increased In India

भारत में घरों का औसत किराया बढ़ा

मुख्य बातें
  • देश के कई प्रमुख शहरों में बढ़ा किराया
  • बेंगलुरु में बढ़ा सबसे अधिक
  • गुरुग्राम वालों पर भी बढ़ा बोझ

Average Rents Increased In India: देश के प्रमुख शहरों में किराए पर रहना महंगा हो गया है। बेंगलुरु से लेकर नवी मुंबई तक प्रमुख शहरों में किराए में 8.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इस बात का खुलासा मैजिकब्रिक्स (Magicbricks) की एक ताजा रिपोर्ट में हुआ है। मैजिकब्रिक्स के 2023 की अप्रैल-जून तिमाही के रेंटल इंडेक्स के मुताबिक तिमाही दर तिमाही आधार पर यानी जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले भारत के प्रमुख 13 शहरों में किराए के घरों की मांग (Rental Demand) में 18.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं किराए के मकानों की सप्लाई में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही किराए में 4.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - इस महिला ने प्रिंटिंग-लेमिनेशन से कमा लिए 41.5 करोड़ रु, Bata-Voltas-HP तक बने फैन

किन शहरों में घटा किराया

रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ यूजर्स से मिले डेटा के मुताबिक बेंगलुरु (8.1%), नवी मुंबई (7.3%), और गुरुग्राम (5.1%) जैसे बड़े शहरों में औसत किराए में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। इसके उलट दिल्ली (- 0.9%) और मुंबई (-0.1%) में किराए में मामूली गिरावट दर्ज हुई।

किस शहर में डिमांड, सप्लाई और किराए कितनी हुई वृद्धि या कमी

शहरडिमांडसप्लाईरेंट (किराया)
अहमदाबाद32.2%30.1%0.0%
बेंगलुरु12.8%23.3%8.1%
चेन्नई17.9%-3.0%1.2%
दिल्ली18.9%11.8%-0.9%
ग्रेटर नोएडा41.2%16.1%3.8%
गुरुग्राम21.9%-8.9%5.1%
हैदराबाद22.0%-2.1%4.5%
कोलकाता14.8%7.0%2.1%
मुंबई14.9%7.7%-0.1%
नवी मुंबई21.8%6.2%7.3%
नोएडा27.0%3.4%1.9%
पुणे19.3%5.3%3.7%
ठाणे9.7%-2.4%1.3%

क्यों बढ़ी किराए के आवासों की मांग

मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पई के अनुसार बीते साल में प्रमुख भारतीय शहरों में किराये के आवासों की मांग बढ़ी है, जिसके पीछे बड़ा कारण कर्मचारियों और छात्रों का शहरों में वापस लौटना है। ऑफिस कल्चर के फिर से पटरी पर लौटने से ऑफिस के नजदीक आवासों की आवश्यकता को बढ़ावा मिला जबकि एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस में इन-पर्सन एक्टिविटीज शुरू हुईं, जिससे छात्र सिटी सेंटर्स की तरफ से वापस आए हैं।

क्यों बढ़ा किराया

पई के अनुसार जैसे-जैसे प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ी, घर के मालिकों ने किराये की तुलना में प्रॉफिटेबल प्रॉपर्टी की बिक्री के अवसरों का फायदा उठाया, जिससे सप्लाई कम हो गई। इसके नतीजे में कम सप्लाई और हाई डिमांड से प्रमुख भारतीय शहरों में किराए में विशेष रूप से वृद्धि देखने को मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited