'New Noida' का मास्टर प्लान मंजूर: नोएडा से 21% बड़ा होगा शहर, पैदा करेगा छह लाख जॉब्स
What is New Noida: जानकारी के मुताबिक, न्यू नोएडा में 40 फीसदी हिस्सा औद्योगिक काम में लिया जाएगा। 29 फीसदी जमीन मिले-जुले कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। 13 फीसदी क्षेत्र रिहायशी होगा और 18 परसेंट री-क्रिएश्नल ग्रीन एरिया होगा।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
What is New Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नोएडा (Noida) और ग्रेटर (Greater Noida) के बाद अब न्यू नोएडा (New Noida) भी अस्तित्व में आ जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार (16 अगस्त, 2023) को गौतमबुद्धनगर जिला के तहत आने वाली नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के बोर्ड ने दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (Dadri Noida Ghaziabad Investment Region) के मास्टर प्लान को मंजूरी दी, जिसे न्यू नोएडा नाम दिया गया है।
मोदी क्यों कहते हैं 1000 साल तक होगा असर? छिपी है यह ताकत, समझिए
न्यू नोएडा मौजूदा नोएडा शहर से 25 फीसदी बड़ा होगा। यह नया शहर 21 हेक्टेयर में फैला होगा। खास बात है कि न्यू नोएडा बसाने के लिए 80 गावों से भूमि का अधिगृहण किया जाएगा, जिसमें 60 गांव बुलंदशहर से लिए जाएंगे, जबकि 20 ग्राम गौतमबुद्ध नगर के रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, न्यू नोएडा में 40 फीसदी हिस्सा औद्योगिक काम में लिया जाएगा। 29 फीसदी जमीन मिले-जुले कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। 13 फीसदी क्षेत्र रिहायशी होगा और 18 परसेंट री-क्रिएश्नल ग्रीन एरिया होगा। अच्छी बात यह है कि इस नए शहर की वजह से छह लाख रोजगार की संभवानाएं विकसित होंगी।
वैसे, न्यू नोएडा यूपी के तहत बनने वाले नए ग्रीनफील्ड शहरों में अकेला नहीं है। इस फेहरिस्त में कुछ और नाम भी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 1000 हेक्टेयर में ग्रेटर बनारस, 6000 एकड़ में नया गोरखपुर, 10000 एकड़ में न्यू कानपुर और 2000 एकड़ में नव्य अयोध्या भी आने वाले समय में बसाया जाएगा। सबसे बड़ी और अहम बात है कि इन ग्रीनफील्ड सिटीज के जरिए लगभग 20 लाख रोजगार की संभावनाएं विकसित हो सकेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Mumbai: दादर में हनुमान मंदिर को लेकर मचा सियासी घमासान, रेलवे के नोटिस खिलाफ उतरे उद्धव ठाकरे
Ghaziabad में झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई सिलेंडर ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी
UP के बांदा में सड़क हादसा, बस पलटने से महिला की मौत; पांच यात्री घायल
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited