फॉक्सकॉन भारत में करेगी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन! होगा अरबों रुपये का निवेश
Foxconn के होन हाइ टेक्नोलॉजी ग्रूप के चेयरमैन और सीईओ यॉन्ग ली ने कहा कि भारत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता देशें का नया केंद्र बन रहा है। कंपनी यहां प्रोडक्शन शुरू करने का मन बना चुकी है और अरबों का निवेश करेगी।
फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन का प्लान बना रही है।
- Foxconn भारत में करेगी EV उत्पादन!
- अरबों रुपये के निवेश का बनाया प्लान
- विदेशों के लिए भी यहीं होगा प्रोडक्शन
Foxconn EV Production In India भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ा है और अब ये इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन का नया केंद्रा बनता नजर आ रहा है। हाल में ये जानकारी मिली है कि फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन का प्लान बना रही है। ताइवान के ताइपे में पत्रकारों से बीतचीत के दौरान फॉक्सकॉन के चेयरमैन और सीईओ ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ा का प्लान बना रही है।
पीएम मोदी से की मुलाकात
संबंधित खबरें
फॉक्सकॉन के होन हाइ टेक्नोलॉजी ग्रूप के चेयरमैन और सीईओ यॉन्ग ली ने कहा कि भारत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता देशें का नया केंद्र बन रहा है। यहां का सप्लायर इकोसिस्टम संभवतः चीन से भी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। बता दें कि ली ने हाल में संपन्न हुई सेमीकॉन इंडिया 2023 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में मुलाकात की है। ये भी बता दें कि भारत में ईवी उत्पादन के लिए तमिलनाडु में प्लांट लगाने को कंपनी प्राथमिकता दे सकती है।
ये भी पढ़ें : 2023 Hyundai i20 Facelift का लॉन्च बहुत नजदीक, डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू
बहुत तेजी से बढ़ रहा भारत
यॉन्ग ली ने कहा कि जहां इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पैर जामने में चीन को 30 साल लग गए, वहीं भारत इस राह में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां चाह, वहां राह की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और मुझे विश्वास है कि इसके परिणाम बहुत अच्छे होंगे। यॉन्ग ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने एक बार आईटी का अर्थ इंडिया एंड ताईवान बताया था, प्रधानमंत्री जी, ताईवान हमेशा से भारत का विश्वस्नीय साथी था और रहेगा। ये कंपनी भारत में 2005 से अपना काम कर रही है।
लंबा-चौड़ा प्लान, बंपर निवेश
फॉक्सकॉन भारतीय मार्केट में बड़ा ईवी उत्पादन प्लांट खोलने का मन बना चुकी है जिसका काम जल्द शुरू किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि भारत में 30 फैक्ट्रियों तक कामकाज बढ़ाया जाएगा और कई अरब रुपये का निवेश यहां होगा। इसके परिणाम में करीब 10 बिलियन डॉलर्स का टर्नओवर अनुमानित है। ये प्लांट तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में भी खोले जा सकते हैं। कुल मिलाकर कंपनी ना सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए, बल्कि विदेशी बाजार के लिए भी यहीं इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
Skoda Kylaq ने लोगों को जमकर रिझाया, 10 दिनों में ही इतने लोगों ने कर ली है बुकिंग
दंगों से ज्यादा सड़क हादसों में मरते हैं लोग, बच्चों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना जरूरी, IEC में बोले नितिन गडकरी
IEC 2024: पराली से हो रहा CNG, इथेनॉल और बायो एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन, इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited