Ajab Gajab: धरती पर दिखा अनोखा चमत्कार, शरीर पर अपनी ही पेंटिंग लेकर पैदा हुआ कुत्ता, हैरान हुए वैज्ञानिक
Ajab Gajab News: अचनाक एक दिन महिला को नजर आया कि डॉग की छाती पर जो स्पॉट्स बने हुए हैं। उसमें एक स्पॉट बेहद स्पेशल है। इसके बाद मुर्फ को समझ आया कि ईश्वर ने दुनिया की हर चीज काफी सोच-समझकर बनाई है।
डॉग की छाती पर बनी उसकी ही पेंटिंग (ट्विटर)
Ajab Gajab News: इस दुनिया में हर रोज कोई न कोई अजूबा होता रहता है। कई ऐसे अजूबे होते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। कुछ अजूबों को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं। ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से सामने आया है। यहां रहने वाली महिला का पालतू डॉग जब पैदा हुआ तो उसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस महिला का नाम फ्रैन डिक्सन था, वहीं उनके डॉग का नाम मुर्फ था। पैदा हो ने के साथ ही मुर्फ की बॉडी पर कई तरह के स्पॉट्स बने हुए थे।
डॉग की छाती पर बनी थी उसकी ही पेंटिंग
शुरुआत में कभी फ्रैन ने ध्यान नहीं दिया कि मुर्फ की बॉडी पर किस तरह के स्पॉट्स बने हैंं। अचनाक एक दिन फ्रैन को नजर आया कि मुर्फ की छाती पर जो स्पॉट्स बने हुए हैं। उसमें एक स्पॉट बेहद स्पेशल है। दरअसल, यह मुर्फ की ही पेंटिंग जैसा था। यह देखकर फ्रैन भी हैरान रह गई। इसके बाद मुर्फ को समझ आया कि ईश्वर ने दुनिया की हर चीज काफी सोच-समझकर बनाई है। मुर्फ को देखकर फ्रैन को लगा कि भगवान की हर संरचना बेहद ही खूबसूरत है।
सोशल मीडिया पर शेयर की डॉग की तस्वीर
फ्रैन ने मुर्फ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। डॉग की छाती पर उसकी ही पेंटिंग देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। डॉग की तस्वीर देखकर लोगों को यकीन हुआ कि ईश्वर कई बार ऐसे चमत्कार करता है, जो हैरान करने वाला है। डॉग की मालकिन ने दुनिया को सबूत दिखाने के लिए मुर्फ की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। महिला का डॉग भी काफी ज्यादा क्यूट है, वहीं उसकी छाती पर बनी तस्वीर लोगों को हैरान कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
सड़कों पर टहलती नजर आई भूतनी, पार्क में पहुंचते ही डरकर भागने लगे बच्चे, नजारा देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल
Shocking Video: वायरल होने के लिए अजब पागलपन! ट्रेन की पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से सरसराते हुए गुजर गई ट्रेन
Raj Kapoor Centenary: सचिन तेंदुलकर ने राज कपूर की यादगार फिल्मों की पेंटिंग शेयर की, वायरल हो रही फोटो
आग की चिमनी में नोटों का बंडल डालता दिखा शख्स, यूजर्स बोले - इसे ही कहते हैं 'पैसों की गर्मी' दिखाना
Baba Venga Prediction 2025: युद्ध, चिकित्सा से लेकर एलियन मुठभेड़..बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हुईं वायरल, पढ़कर हैरत में पड़े यूजर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited