Viral Video: नॉर्वे के आसमान में दिखा शॉकिंग नजारा, रात में अचानक ब्लास्ट हुआ उल्कापिंड और फिर..

Meteorite Video: आप सबसे पहले शांत आसमान को देखेंगे। आसमान अंधेरे में पूरी तरह काला नजर आ रहा है। इसके बाद आसमान में तारे की तरह कोई चीज जलती दिखाई देती है। फिर वह तारा एक लकीर की तरफ बन जाता है और अचानक से आसमान में ब्लास्ट होता है।

norway

उल्कापिंड (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

मुख्य बातें
  • नॉर्वे में दिखा हैरान करने वाला नजारा
  • अचानक रोशनी से भर गया पूरा आसमान
  • लोगों ने कर दिया पुलिस को फोन

Meteorite Video: यूरोपीय देश नॉर्वे में एक हैरान करने वाली आकाशीय घटना सामने आई है। नॉर्वे के आकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात में आसमान में तेज प्रकाश हुआ। इसके बाद जोरदार धमाके के साथ उल्‍कापिंड जलता हुआ नजर आया। हालांकि, उल्‍कापिंड गिरने से किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई। फिर भी लोगों ने पुलिस को इमरजेंसी कॉल किए।

शांत आसमान रोशनी से भर गया

वीडियो में आप सबसे पहले शांत आसमान को देखेंगे। आसमान अंधेरे में पूरी तरह काला नजर आ रहा है। इसके बाद आसमान में तारे की तरह कोई चीज जलती दिखाई देती है। फिर वह तारा एक लकीर की तरफ बन जाता है और अचानक से आसमान में ब्लास्ट होता है। इसके बाद अंधेरे आकाश में तेज रोशनी फैल जाती है। पीले रंग की यह रोशनी देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। यह घटना शनिवार की रात दक्षिण-पश्चिम नॉर्वे में घटी। इसके बाद लोगों ने शाम सात बजे के आस-पास पुलिस को फोन किया। देखें वीडियो-

नॉर्स्क मीटियोरनेटवर्क (नॉर्वेजियन उल्का नेटवर्क) के संस्थापक मोर्टन बिलेट ने एएफपी को बताया, 'यह बहुत शक्तिशाली था, और पूरी तरह से वातावरण में जल गया।' एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की दादी से मिलने जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि आकाश पूरी तरह से रोशनी से भर गया। पहले उन्हेंं लगा कि यह उच्च बीम वाली कार की रोशनी है, लेकिन थोड़ी देर में उन्हें समझ में आ गया कि रोशनी आकाश से आ रही थी न कि उनके सामने से। आसमान में एक विशाल, ज्वलंत प्रकाश था जिसकी लंबी नीली पूंछ थी। ऐसा लग रहा था जैसी आकाश में गोली मारी गई हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited