अजब: 13 दिनों से बिना कुछ खाए एक ही जगह पर गोल-गोल घूम रही हैं 100 से ज्यादा भेड़ें, शॉक्ड हैं वैज्ञानिक

Viral Video: वैज्ञानिकों को भी समझ नहीं आ रहा है कि भेड़ें ऐसा क्यों कर रही है। उनके इस अजीबोगरीब व्यवहार के बारे में दुनियाभर में चर्चा हो रही है​​। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 13 दिनों से भेड़ें कुछ खा भी नहीं रही हैं।इसके बाद भी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

sheep

भेड़ो की हरकत

मुख्य बातें
  • भेड़ों की अजीबोगरीब हरकत सोशल मीडिया पर वायरल
  • एक ही जगह पर लगातार चक्कर लगा रही हैं भेड़ें
  • 100 से ज्यादा भेड़ों ने दुनिया की नाक में कर दिया दम

Viral Video: इस धरती पर अजीबोगरीब और शॉकिंग चीजें होंती रहती हैं। ऐसी ही एक शॉकिंग चीज चीन से सामने आई है। उत्तरी चीन में सैकड़ों भेड़ें पिछले 13 दिनों से लगातार एक घेरे में घूमे जा रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में आप भेड़ों को घड़ी की सुई की दिशा में लगातार चलते हुए देख सकते हैं। इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। यहां तक कि वैज्ञानिकों को भी समझ नहीं आ रहा है कि भेड़ें ऐसा क्यों कर रही है। उनके इस अजीबोगरीब व्यवहार के बारे में दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

बिना खाए पिए घूम रही हैं भेड़ें

चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, 'भेड़ें पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनका यह अजीब व्यवहार अब भी रहस्य है।' वीडियो को पीपल्स डेली चाइना के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'भेड़ रहस्य, उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया में सैकड़ों भेड़ें 13 दिनों से एक घेरे में चल रही हैं। भेड़ें स्वस्थ हैं और उनको कुछ नहीं हुआ है, लेकिन उनके इस अजीब व्यवहार का कारण एक रहस्य बना हुआ है।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि भेड़ें एक के पीछे एक गोल-गोल घूमे जा रही हैं।

अजीबोगरीब रहस्य

रिपोर्ट के अनुसार, भेड़ों का मालिक भी उनके इस अजीबोगरीब व्यवहार को देखकर हैरान है। मालिक ने बताया कि शुरुआत कुछ भेड़ों से हुई थी। इसके बाद भेड़ों का पूरा झुंड ऐसा करने लगा। भेड़ों की हरकतों से वह खुद परेशान हैं। भेड़ों की मालकिन मियाओ कहती हैं पहले भेड़ें शांति से खड़ी थीं, लेकिन फिर कुछ भेडे़ं गोल-गोल घूमने लगीं। फिर सारी भेड़ें उनके पीछे घूमने लगीं। आप देख सकते हैं कि घूमती भेड़ों के गोले के अंदर कुछ भेड़ें शांत खड़ी हैं और बाकी उनके चारों ओर चक्कर लगा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 13 दिनों से भेड़ें कुछ खा भी नहीं रही हैं।इसके बाद भी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited