Gaurav Taneja के लिए पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत, तलाक की अफवाहों के बीच फ्लाइंग बीस्ट ने शेयर कीं Photos
Flying Beast Gaurav Taneja: गौरव तनेजा की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स ने उस पर रिएक्ट किया। जहां एक ओर कई फैन्स ने कपल को एकसाथ देख राहत महसूस की तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने अनुमान लगाया कि उनका रिश्ता फिर से पटरी पर आ गया है।
गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी।
Flying Beast Gaurav Taneja: भारत में करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर यूट्यूबर गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी ने भी व्रत रखा। फ्लाइंग बीस्ट नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर रितु और दोनों बेटियों कियारा-पीहू की एक फोटो शेयर की है। इसमें दोनों हाथों में मेहंदी लगाए हुए हैं। गौरव ने एक स्थानीय स्टॉल पर मेहंदी लगवाने वाली रितु का एक वीडियो भी शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा था, 'अपना अपना नाम ढूंढ़ लेना भाई प्लीज़ ज़रूर से.. अपनी वाली के हाथ में।'
तलाक की अफवाह के बीच शेयर की फोटो
गौरतलब है कि, गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी के वैवाहिक जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर गॉसिप चल रही हैं। उनके रिश्ते को लेकर तलाक की अटकलें तब शुरू हुईं जब फॉलोवर्स ने देखा कि रितु वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक मार्गदर्शन मांग रही हैं। वहीं, दूसरे वायरल वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया, जिसमें रितु बेवफाई और अपनी बेटियों की कस्टडी से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा कर रही थीं। इन अफवाहों के बीच गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रितु की कार में एक तस्वीर पोस्ट की और वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
गौरव तनेजा की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स ने उस पर रिएक्ट किया। यही वजह है कि, कुछ ही घंटों में पोस्ट पर चार लाख से ज़्यादा लाइक्स आए। जहां एक ओर कई फैन्स ने कपल को एकसाथ देख राहत महसूस की तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने अनुमान लगाया कि उनका रिश्ता फिर से पटरी पर आ गया है।
हालांकि, कुछ ने इस जोड़े पर पीआर स्टंट करने का आरोप लगाया। बता दें कि, हाल ही में गौरव ने अपने दुर्गा पूजा समारोह की कई तस्वीरें शेयर कीं थीं। एक तस्वीर में तनेजा अपनी बड़ी बेटी कियारा के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए, जबकि दूसरी तस्वीर में पूरा परिवार- गौरव, रितु और कियारा।
कौन हैं गौरव तनेजा
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि, गौरव तनेजा एयर एशिया के पूर्व पायलट हैं, जो अब व्लॉगिंग करते हैंफ। वे तीन लोकप्रिय YouTube चैनल चलाते हैं: फ्लाइंग बीस्ट, फिट मसल टीवी और रसभरी के पापा। उनके परिवार-केंद्रित व्लॉग ने लाखों फ़ॉलोअर्स जुटाए हैं, और उनकी पत्नी, रितु राठी की भी सोशन मीडिया पर अच्छी-खासी रीच है और 1.6 मिलियन इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
नाश्ते में सचमुच गोबर खाने लगा ये इन्फ्लुएंसर, हैरान कर देगा वीडियो
पुलिस ने पुलिसवाले का ही काट दिया चालान, देने पड़ गए 1000 रुपये, देखिए VIDEO
Ajab Gajab: आखिर क्या है इस सिक्के में खास, क्यों हुई 4 करोड़ रुपए में नीलामी, जानकर चौंक जाएंगे
ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रा ने 'फेविकोल से' गाने पर मचाया गर्दा, आइटम सॉन्ग पर पहली बार दिखी भारतीय परिधान की झलक
Chhath Song: लड़के ने छठ गीत का बांसुरी वर्जन सुनाया, मधुर धुन सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited